Sonbhadra News : पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों क़ो शिक्षकों ने दी श्रद्धांजलि
आज उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ कार्यालय में जिलाध्यक्ष योगेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों क़ो शिक्षकों ने दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान.....

पहलगाम हमले में मारे गए पर्यटकों क़ो दो मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि देते शिक्षकगण....
sonbhadra
11:20 PM, April 24, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । आज उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ कार्यालय में जिलाध्यक्ष योगेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों क़ो शिक्षकों ने दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान आतंकियों द्वारा पर्यटकों की निर्मम हत्या की उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने घोर निंदा किया साथ ही सरकार से कड़ी कार्यवाही की मांग की।
इस दौरान जिलाध्यक्ष योगेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि "यह आतंकियों की कायरता पूर्ण घटना है जिसके लिए आतंकियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। समस्त शिक्षक समाज इस घटना की घोर निंदा एवं भर्त्सना करता है और सरकार से यह मांग करता है कि आतंकियों को कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए, जिससे दोबारा इस प्रकार की दर्दनाक घटना न हो। अब आतंक को मुंहतोड़ जवाब देने का वक्त आ गया है आतंकवाद दुनिया के लिए बहुत बड़ा खतरा है इसलिए आतंकवाद का खात्मा होना चाहिए।"
इस अवसर पर रामनिवास शर्मा , हुकुम चंद्र,राजेश जायसवाल पंकज पाण्डेय, अभिषेक कुमार, आशुतोष शर्मा, मनीष शर्मा, अभिषेक सोनकर, राजेश द्विवेदी आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।