Sonbhadra News :TCD क्रिकेट मैच -दानापुर ने जौनपुर को 132 रनों किया पराजित
दानापुर ने जौनपुर को 132 रनों किया पराजित

sonbhadra
7:19 PM, December 30, 2025
रमेश (संवाददाता)
दुद्धी, सोनभद्र। 39वें अंतर्राजीय क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा मैच मंगलवार को जौनपुर यूपी और दानापुर बिहार के बीच मैच खेला गया। टॉस जौनपुर के कप्तान संतोष सादव ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए दानापूर ने 20 ओवर में 98 विकेट खोकर 237 रन बनाये। जिसमे अक्षय ने 09 छक्के और 08. चौकों की मदद से शानदार 114 रन बनाये, साहिल ने 0.2 छक्कों और 03 चौकों की मदद से 36 रन बनाये, पंकज ने 0.2 छक्कों और 03 चौकों की मदद से रन 27 बनाये। गेंदबाजी करते हुए जौनपुर के खिलाडी आदित्य 4 ओवरों में 32 रन देकर 3 विकेट झटके।अनुराग और अभिषेक ने 2 -2 विकेट हासिल किया।
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए जौनपुरु की टीम मात्र 13.3 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 105 रन ही बना सकी।जिसमें तौफीक ने 28 रन तथा शिवम ने 22 रन का योगदान दिया।
गेंदबाजी करते हुए दानापु के खिलाडी सुमित और सनी ने 3-3 विकेट हासिल किया।
इस तरह से दानापुर बिहार की टीम ने जौनपुर यूपी की टीम को 132 रनों से पराजित कर दिया।दानापुर के खिलाडी अक्षय तूफान को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया। अम्पायर की भूमिका गौस मुहम्मद एवं सुनिल गुप्ता ने निभाई। कमेंटेटर की भूमिका में ओमकार एवं जबी खान व स्कोरर की भूमिका में अयान खान एवं अयाज खान ने निभाई। बुधवार को ओबरा और दानापुर के बीच मैच खेला जाएगा।



