Sonbhadra News : एनटीपीसी विंध्याचल विंध्य क्लब द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया क्रिसमस उत्सव
एनटीपीसी विंध्याचल के विंध्य क्लब में 21 दिसंबर 2025 को आयोजित क्रिसमस समारोह के दौरान उत्सवपूर्ण रंगों, हंसी और उमंग का अद्भुत संगम देखने को मिला।

sonbhadra
9:19 PM, December 23, 2025
सोनभद्र। एनटीपीसी विंध्याचल के विंध्य क्लब में 21 दिसंबर 2025 को आयोजित क्रिसमस समारोह के दौरान उत्सवपूर्ण रंगों, हंसी और उमंग का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस आयोजन ने क्लब के सदस्यों एवं उनके परिवारजनों को एक साथ जोड़ते हुए आपसी सौहार्द और उल्लासपूर्ण वातावरण का सृजन किया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों, महिलाओं एवं पुरुषों के लिए आयोजित विभिन्न मनोरंजक खेलों ने सभी को उत्साहित और व्यस्त बनाए रखा। सांता क्लॉज़ का आगमन समारोह का प्रमुख आकर्षण रहा, जिन्होंने बच्चों को उपहार वितरित कर उनके चेहरों पर मुस्कान बिखेरी। केक कटिंग समारोह ने कार्यक्रम में मधुरता का रंग भरा। इसके पश्चात आकर्षक पुरस्कारों के साथ ग्रैंड तम्बोला का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संजीब कुमार साहा, परियोजना प्रमुख (विंध्याचल) की गरिमामयी उपस्थिति रही। उनके साथ वरिष्ठ प्रबंधन टीम के सदस्य ए.जे. राजकुमार, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), एम. सुरेश, महाप्रबंधक (मेंटेनेंस एवं एडीएम) तथा एस.के. सिन्हा, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं एफएम) भी उपस्थित रहे। संपूर्ण संध्या ने क्रिसमस की वास्तविक भावना, खुशी, सौहार्द और उत्सवी उल्लास को सजीव करते हुए सभी के लिए अविस्मरणीय स्मृतियाँ छोड़ीं।



