Sonbhadra News : अधिकतम दस फीट ऊंचाई का ही बनाये ताजिया- सीओ
आगामी मुहर्रम त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर शनिवार को थाना परिसर में क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पाण्डेय के अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक की गई ।

sonbhadra
6:55 PM, June 28, 2025
पी0के0 विश्वकर्मा (संवाददाता)
कोन (सोनभद्र) । आगामी मुहर्रम त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर शनिवार को थाना परिसर में क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पाण्डेय के अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक की गई । जिसमें ताजियादारो की समस्या को सुनते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये । इसके अलावा सभी ताजियादारो को ताजिया की उंचाई अधिकतम दस फीट तक ही बनाने व जुलूस में किसी भी प्रकार अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन न करने व डीजे की साउंड मानक के अनुसार ही रखने का अपील किया । प्रभारी निरीक्षक संजीव सिंह ने कहा कि परम्परागत ताजिया ही निर्धारित स्थल व निर्धारित मार्ग से ही जुलूस निकाले। शरारती तत्वों को चिंहित कर उसकी सूचना भी पुलिस को बताये किसी भी तरह की समस्या के लिए पुलिस हमेशा सहयोग में है। जानकारी के अनुसार कोन थाना क्षेत्र में कुल 56 ताजिया रखें जाते हैं । बैठक में मुख्य रूप से इलाकाई सदर अब्दुल राजीक, प्रधान प्रतिनिधि डा वसीउल हसन,इबरार अली , हातिम अली, सरफराज , मुमताज समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।