Sonbhadra News : चोरी करने के दौरान हनुमान जी की मूर्ति हुई थी क्षतिग्रस्त, घंटा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
रॉबर्ट्सगंज के वार्ड नं0 11 के अम्बेडकर नगर चौक स्थित प्राचीन शिव मंदिर में स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा को खंडित करने और मंदिर से घंटा चोरी करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्त..

गिरफ्तार चोर के साथ रॉबर्ट्सगंज कोतवाली की पुलिस टीम....
sonbhadra
9:09 PM, July 30, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । रॉबर्ट्सगंज के वार्ड नं0 11 के अम्बेडकर नगर चौक स्थित प्राचीन शिव मंदिर में स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा को खंडित करने और मंदिर से घंटा चोरी करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने मंदिर से चोरी गया घंटा भी बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार, मंगलवार को रॉबर्ट्सगंज के वार्ड नं0 11 अम्बेडकर नगर चौराहा स्थित प्राचीन शिव मंदिर में स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा को किसी अज्ञात व्यक्ति ने खंडित कर दिया था और मंदिर में लगा घंटा चोरी कर ले गया। वादी सुदर्शन लाल की तहरीर पर रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने धारा 298, 305(घ) के तहत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त की तलाश शुरू कर दिया था। वहीं आज पुलिस ने घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त अम्बेडकर नगर निवासी अशोक कुमार उर्फ बिहारी (35वर्ष) पुत्र स्व0 दिनेश साहनी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है जबकि उसके कब्जे से मंदिर से चोरी गये घण्टी भी बरामद की गई है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी प्रभारी चुर्क उ0नि0 विनोद कुमार यादव, का0 रामसिंह यादव चौकी चुर्क, का0 राजेश कुमार चौकी कस्बा थाना रॉबर्ट्सगंज शामिल रहे।



