Sonbhadra News :टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्य कुमार यादव ने अपनी हस्ताक्षरित बैट और टी शर्ट सोनभद्र के शिक्षक को की भेंट
अपने बल्ले से क्रिकेट जगत में तहलका मचा देने वाले सुप्रसिद्ध क्रिकेटर एवं टी 20 क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्य कुमार यादव ने सोनभद्र में तैनात शिक्षक वरुण यादव को अपनी स्वहस्ताक्षरित टीशर्ट और बैट गिफ्ट
भारतीय टी 20क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्या द्वारा भेजी गई बैट और टी शर्ट दिखाता सोनभद्र में तैनात शिक्षक
sonbhadra
5:38 PM, December 14, 2024
रमेश (संवाददाता )
दुद्धी, सोनभद्र। अपने बल्ले से क्रिकेट जगत में तहलका मचा देने वाले सुप्रसिद्ध क्रिकेटर एवं टी 20 क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्य कुमार यादव ने सोनभद्र में तैनात शिक्षक वरुण यादव को अपनी स्वहस्ताक्षरित टीशर्ट और बैट गिफ्ट की है। मूलतः गाजीपुर निवासी शिक्षक वरुण यादव की तैनाती सोनभद्र जिले के दुद्धी में हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान द्वारा भेजी गई बैट एवं टी शर्ट प्राप्त करने के बाद शिक्षक ने कहा कि सूर्या बहुत ही नेकदिल मिलनसार और अपनी मिट्टी से जुड़े हुए इंसान हैं।उनकी अपने दादा और चाचा से हमेशा बातचीत होती रहती है।सूर्या भी जब खाली होते हैं तो अपनी मिट्टी और मित्रों को याद करते रहते हैं।सूर्या के उपहार से ग्राम हथौड़ा वासियों में और सोनभद्र के शिक्षक समाज में हर्ष व्याप्त है।इस बाबत वरुण यादव को जितेंद्र चौबे,बिहारी लाल,अतुल मौर्य, भोला नाथ,मनीष,विजय, राकेश शर्मा,शशिकांत,अविनाश गुप्ता आदि शिक्षक साथियों ने बधाई दी।