Sonbhadra News : स्वास्थ्य शिविर में 12 वृद्धों में मिले मोतियाबिंद के लक्षण
आज छपका स्थित वृद्धाश्रम में वृहद स्तर पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

sonbhadra
8:47 PM, October 1, 2024
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
• अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर स्वास्थ्य विभाग ने लगाया वृद्धाश्रम में स्वास्थ्य शिविर
• शिविर में 150 वृद्धों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
सोनभद्र । आज छपका स्थित वृद्धाश्रम में वृहद स्तर पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने वृद्धजनों को फल, कपडा आदि का वितरण किया। वृद्धजनों का आयुष्मान कार्ड बनवाने एवं समस्त वृद्धजनों का समय-समय पर जाँच कराने हेतु कहा गया।
उक्त कार्यक्रम में सीनियर प्रोफेसर नाक, कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ0 निधि, डॉ0 गणेश प्रसाद जनरल फिजिशियन एनसीडी, श्वेता सिंह स्टाफ नर्स, सपना कन्नौजिया स्टाफ नर्स, अभिमन्यू राय एलटी, अवनीश कुमार मिश्रा काउन्सलर एनसीडी, मंजू स्टाप नर्स, महेन्द्र कुमार स्टाफ नर्स एनपीएचसीई, पूजा पिप्पल साइकाइट्रिक नर्स एनएमएचपी, पारसनाथ आप्टोमेट्रिस्ट जिला संयुक्त चिकित्सालय, ओमकेश आप्टोमेट्रिस्ट, पीएचसी चतरा, डॉ0 अंजनी दूबे, डॉ0 अरविन्द सिंह, नितेश साहू फिजियोथेरेपिस्ट आरबीएसके टीम प्रा0स्वा0केन्द्र ककराही द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर कैंप का आयोजन किया। उक्त कैम्प में कुल 250 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें कुल 150 व्यक्तियों एवं वृद्धजनों का हाईपरटेंशन एवं डायबिटीज का जॉच किया गया। 15 व्यक्तियों का कान की जाँच एवं 25 व्यक्तियों का नेत्र परीक्षण किया गया जिसमें 12 मरीज मोतियाबिंद के पाये गये, जिन्हें जिला अस्पलात हेतु रेफर किया गया।
इस दौरान सीएमओ डॉ0 अश्वनी कुमार, एसीएमओ/एनसीडी डॉ0 प्रेमनाथ नोडल, एसीएमओ डॉ0 गुलाब शंकर यादव, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुमन जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।