Sonbhadra News : सुशील पांडेय को मिली अभाप्राशिसं के राष्ट्रीय अध्यक्ष की वैधानिक मान्यता, शिक्षकों में हर्ष का माहौल
अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर सुशील कुमार पांडेय की ताजपोशी हो गयी। सुनील कुमार पाण्डेय को संवैधानिक रूप से अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ की मान्यता प्राप्त होने पर.....

एक दूसरे को मिठाई खिलाकर ख़ुशी मनाते शिक्षकगण....
sonbhadra
5:00 PM, December 15, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
• शिक्षकों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर मनाई खुशी
सोनभद्र । अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर सुशील कुमार पांडेय की ताजपोशी हो गयी। सुनील कुमार पाण्डेय को संवैधानिक रूप से अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ की मान्यता प्राप्त होने पर जनपद में हर्ष का माहौल है। इसी क्रम में आज उत्तर प्रादेशिय प्राथमिक शिक्षक संघ के उरमौरा स्थित जिला कार्यालय पर जमा हुए शिक्षकों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर ख़ुशी जतायी।
इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय सचिव व जिलाध्यक्ष योगेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि "बिहार के पटना स्थित कार्यालय से चिट फंड की मान्यता मिलने पर अब कोई संदेह नहीं है कि अब कोई भी परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक संगठन की सदस्यता को लेकर गुमराह नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि सुशील पांडेय ही वास्तविक अध्यक्ष हैं और वहीं देश भर के शिक्षकों का प्रतिनिधित्व करते हैं। सुशील पांडेय के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर जनपद के शिक्षकों में ख़ुशी का माहौल है। उन्होंने बताया कि अब जनपद में उनके अतरिक्त कोई भी उत्तर प्रादेशिय शिक्षक संघ का बैनर कोई भी प्रयोग नहीं कर सकेगा यदि किसी अन्य शिक्षक द्वारा शिक्षकों को गुमराह करते हुए बैनर का प्रयोग किया गया तो उस पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।"
इस दौरान संगठन के संरक्षक जय प्रकाश राय, महामंत्री हुकुम चंद, चंद्रजीत सिंह, मनीष शर्मा, अमित चौबे, नवीन गुप्ता, राघवेंद्र त्रिपाठी, राजेश जायसवाल, पुष्पेंद्र जैन, राजेश द्विवेदी, अभिषेक यादव, अभिषेक मिश्रा, दिलीप सिंह, संजय मिश्रा सहित बड़ी संख्या में शिक्षकगण मौजूद रहे।



