Sonbhadra News : खाद की दुकान का औचक निरीक्षण, कालाबाजारी के आरोप में एक दुकान निलंबित
विकासखंड रॉबर्ट्सगंज चतरा नगवा एवं चोपन में निम्नलिखित दुकानों का औचक निरीक्षण जिला कृषि अधिकारी कमलेश कुमार सिंह एवं अपर जिला कृषि अधिकारी संदीप मौर्य द्वारा किया गया ।

sonbhadra
8:11 PM, September 2, 2025
शान्तनु कुमार
सोनभद्र । जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में विकासखंड रॉबर्ट्सगंज चतरा नगवा एवं चोपन में निम्नलिखित दुकानों का औचक निरीक्षण जिला कृषि अधिकारी कमलेश कुमार सिंह एवं अपर जिला कृषि अधिकारी संदीप मौर्य द्वारा किया गया ।
1. कृषि खाद भंडार सलखन चोपन
2. शिव इंटरप्राइजेज सिंदुरिया चोपन
3. न्यू मौर्य कृषि केंद्र चोपन
4. शुभांशु इंटरप्राइजेज चतरा
5. जय मा दुर्गा खाद भंडार रामगढ़ चतरा
6. सोनू खाद भंडार खलियारी
7. अशोक खाद भंडार खलियारी
उक्त दुकानों के औचक निरीक्षण के समय कृषि खाद भंडार प्रो 0 अरविंद कुमार के प्रतिष्ठान का भौतिक सत्यापन के समय पास मशीन के स्टॉक का मिलान किया गया । जिसमें यूरिया उर्वरक में भिन्नता पाई गई । जिससे यह स्पष्ट है कि कृषि खाद भंडार प्रो 0 अरविंद कुमार के द्वारा ओवर रेटिंग एवं कालाबाजारी किया जाना प्रतीत होता है । जिससे इनका पूर्व ने निर्गत उर्वरक प्राधिकार पत्र तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया एवं साथ ही साथ उर्वरक विक्री प्रतिबंधित कर दिया गया तथा थोक उर्वरक विक्रेता को निर्देशित किया गया कि संबंधित फर्म कृषि खाद भंडार को अग्रिम आदेश तक किसी भी प्रकार का उर्वरक सप्लाई नहीं किया जाएगा ।