Sonbhadra News : राहुल गाँधी की बढ़ती लोकप्रियता से बौखला गई है बीजेपी - उषा चौबे
जिला कॉंग्रेस कार्यालय पर बीजेपी महिला मोर्चा और नगर पालिका रॉबर्ट्सगंज अध्यक्ष रूबी प्रसाद द्वारा राहुल गाँधी के खिलाफ अनर्गल और अभद्र भाषा और नारे पर आक्रोश व्यक्त करते हुई अखिल भारतीय महिला.....

sonbhadra
10:59 PM, September 3, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । जिला कॉंग्रेस कार्यालय पर बीजेपी महिला मोर्चा और नगर पालिका रॉबर्ट्सगंज अध्यक्ष रूबी प्रसाद द्वारा राहुल गाँधी के खिलाफ अनर्गल और अभद्र भाषा और नारे पर आक्रोश व्यक्त करते हुई अखिल भारतीय महिला कॉंग्रेस की बिहार की पर्यवेक्षक एवं सोनभद्र महिला जिलाध्यक्ष ऊषा चौबे ने कहा की बिहार मे राहुल गाँधी के वोटर अधिकार मे उमड़ती भीड़ और राहुल गाँधी बढ़ती लोकप्रियता बीजेपी के नेता बौखलाहट मे है l
पटना राहुल गाँधी के वोटर अधिकार रैली के समापन से लौट कर आई अखिल भारतीय महिला कॉंग्रेस बिहार पर्यवेक्षक ऊषा चौबे ने कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद को कॉंग्रेस पार्टी का समर्थन देकर राहुल गाँधी ने पहली बार विधायक बनाया था। नगर पालिका रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र मे जलभराव, खराब सडकों, फ्लाईओवर के नीचे गंदगी के मुद्दे पर, सीऍनडीएस द्वारा नगर मे नाली निर्माण मे गड़बड़ियों पर नगर पालिका अध्यक्ष कब बोलेंगी I नगरवासी गंदे और भारी जल ज़ल जमाव की समस्याओं से जुझ रहे है, लेकिन जलनिकासी पर जिला प्रशासन पर पल्ला फोड़ते हुए अपना पल्ला झाड़ने वाली चेयरमैन अखिरकार जनता को जल निकासी से कब निजात दिलाएगी ।
उन्होंने कहा कि नगर की जनता ने लगातार तीसरी बार भाजपा के प्रत्याशी को जीताकर नगर पालिका चेयरमैन बनाया लेकिन भाजपा ने सिर्फ नगर की जनता को ठगने का कम किया है8 साल से है और विधायक भी लेकिन नगर की समस्याएं लगातार बढ़ रही है I ज़िले मे किसान खाद के लिए दर दर भटक रहे है आंदोलन कर रहे है, लेकिन बीजेपी के सरकार मे किसान बेहाल है I
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जलनिकासी, सडकों, और फ्लाई ओवर के नीचे फैले गंदगी को जल्द सही नहीं किया तो महिला कॉंग्रेस नगर पालिका कार्यालय का घेराव करेंगी, जिसकी समस्त जिम्मेदारी नगर पालिका प्रसाशन की होगी।