Sonbhadra Accident News: पुत्र को एम्बुलेंस से भेजकर अस्पताल जा रहे पिता सड़क हादसे में घायल, भर्ती
दुद्धी सोनभद्र।स्थानीय कस्बा के वार्ड नं 6 सभासद के मकान के ठीक सामने मंगलवार की सुबह करीब साढ़

sonbhadra
11:40 AM, January 6, 2026
तेज रफ्तार बाईक ने मारी जोरदार टक्कर, बाईक के उड़े परखच्चे
दुद्धी कस्बे के रामनगर रोड पर हादसा
दुद्धी सोनभद्र।स्थानीय कस्बा के वार्ड नं 6 सभासद के मकान के ठीक सामने मंगलवार की सुबह करीब साढ़े 9 बजे दो बाइकों की आमने सामने की ज़ोरदार टक्कर हो गई ,जिससे दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए ।दोनों बाइकों पर सवार गंभीर रूप से घायल हो गए ।जिन्हें आसपास के नगरवासियों ने दौड़कर उठाया तो उनकी हालत गंभीर देखते हुए तुरंत निजी वाहन से सीएचसी दुद्धी में लाकर भर्ती कराया,जहां ड्यूटी में तैनात चिकित्सक डॉ वरुणा निधि के द्वारा दोनों घायलों को देखते हुए अधेड़ जितेंद्र पनिका 52 पुत्र बच्चन राम पनिका निवासी ग्राम डूमरडीहा,का दाहिना हाथ फ्रैक्चर होने की स्थिति में एक्सरे हेतु भेजा वही दूसरे युवक धर्मेंद्र साहनी 19 पुत्र अनिल साहनी निवासी ग्राम डूमरडीहा को हल्की चोटे आई है जिसका इलाज सीएचसी में चल रहा है ।वहीं घायलों की सूचना पर सीएचसी पहुंचे कस्बा इंचार्ज हरिकेश राम घटना की जानकारी लिया और जांच की कार्रवाई में जुट गए।परिजनों के अनुसार अधेड़ जितेंद्र अपने बेटे राहुल को सीने में दर्द होने पर एंबुलेंस से भेज दिया और एम्बुलेंस के पीछे पीछे जा रहे थे कि घटना का शिकार हो गए ।



