Sonbhadra News :........ अचानक स्टार्ट होकर चल पड़ी खड़ी बस, कार से टकराई
राबर्ट्सगंज के बढौली चौराहे पर स्थित पेट्रोल पम्प पर बुधवार रात्रि 11 बजे एक रहस्यमयी हादसा हो गया,पेट्रोल पंप पर खड़ी बस स्टार्ट होकर कार से जा टकराई। बताया जा रहा है कि बस का ड्राइवर बस को खड़ी.....

sonbhadra
12:40 PM, September 18, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । राबर्ट्सगंज के बढौली चौराहे पर स्थित पेट्रोल पम्प पर बुधवार रात्रि 11 बजे एक रहस्यमयी हादसा हो गया,पेट्रोल पंप पर खड़ी बस स्टार्ट होकर कार से जा टकराई। बताया जा रहा है कि बस का ड्राइवर बस को खड़ी करके चला गया लेकिन बस बिना ड्राइवर के खुद ही चल पड़ी जब कि बस में न कोई ड्राइवर था और न ही कोई यात्री। बस सामने खड़ी कार से जा टकराई,इस हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गयी गनीमत यह रही कि कोई व्यक्ति बस की चपेट में नही आया। इस घटना से सभी हैरान है और अदृश्य शक्ति द्वारा एक्सीडेंट कराने की चर्चा लोगो के बीच हो रही है पूरी घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आ रहा है।