Sonbhadra Breaking News : संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फाँसी लगाकर दी जान, जाँच में जुटी पुलिस
आज एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फाँसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजवा दिया है और घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई......

sonbhadra
1:01 PM, September 18, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । आज एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फाँसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजवा दिया है और घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।
मिली जानकरी के अनुसार, सुकृत चौकी क्षेत्र के अंतर्गत सुकृत गांव के चंद्रशेखर कोल (30वर्ष) पुत्र महेंद्र कोल ने आज संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, अचानक हुई इस घटना से पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।परिजनों ने फंदे से लटकते चंद्रशेखर को नीचे उतारकर निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने इन्हें मृत लाया घोषित कर दिया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पहुंच गई शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।