Sonbhadra News : रेणुकूट में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन, 35 लोगों ने किया रक्तदान
नगर के शिवा पार्क स्थित जेडी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल परिसर में रविवार को एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 45 लोगो ने रजिस्ट्रेशन कराया ।

sonbhadra
9:18 PM, December 15, 2025
मनोज बर्मा (संवाददाता)
० इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी सोनभद्र व प्रयास फाउंडेशन ने लगाया शिविर
रेणुकूट (सोनभद्र) । नगर के शिवा पार्क स्थित जेडी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल परिसर में रविवार को एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 45 लोगो ने रजिस्ट्रेशन कराया व जांच के उपरांत 35 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान कर मानवता की सेवा में अपना योगदान दिया। रक्तदान शिविर का आयोजन इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी,रक्तदाता समूह प्रयास फाउंडेशन एवं जेडी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के संयुक्त सहयोग से किया गया। शिविर के दौरान समाज में रक्तदान के प्रति बढ़ती जागरूकता देखने को मिली। खास बात यह रही कि कई पति–पत्नी के जोड़ों सुशीला-नवीन सैनी,ज्योति-विकाश गुप्ता ने एक साथ रक्तदान कर दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत बने। रक्तदान को लेकर लोगों में उत्साह और सेवा भावना स्पष्ट रूप से दिखाई दी। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी सोनभद्र के प्रबंधन कार्यसमिति सदस्य व प्रयास फाउंडेशन के संस्थापक दिलीप कुमार दुबे एवं जेडी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक राजेश कुमार जायसवाल ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्तदान एक महादान है, जिससे किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने लोगों से नियमित रूप से रक्तदान करने की अपील की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पिपरी थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय एवं विशिष्ट अतिथि राजेश कुमार जायसवाल ,विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष गोपाल सिंह ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया। इसके साथ ही टैली अकैडमी कंप्यूटर संस्थान में आयोजित रक्तदान विषयक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता तथा अस्पताल में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया। शिविर में जिला ब्लड बैंक सेंटर से आई विशेष वैन के माध्यम से सुरक्षित रूप से रक्त संग्रह किया गया। कई लोगों ने इस अवसर पर पहली बार रक्तदान किया और भविष्य में भी नियमित रूप से रक्तदान करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का समापन आयोजकों द्वारा सभी रक्तदाताओं, अतिथियों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए किया गया
वही हॉस्पिटल के तरफ से अभिषेक कुमार, डॉ शिवानी जयसवाल,डॉ हिमांशी जयसवाल,गणेश तिवारी, प्रयास फाउंडेशन के तरफ से गौतम अग्रवाल,अमित चौबे,अम्बिका गुप्ता,मणि भूषण सिंह,सुरेश केशरी,सुनील अग्रवाल उपस्थित रहे वही पहली बार रक्तदान करने वाले युवावों में काफी उत्सुकता देखने को मिला शिविर के दौरान वेलनेस कोच जगदीश प्रसाद व संगीता देवी ने लोगो को स्वस्थ रहने का टिप्स दिया जिसमें काफी संख्या में लोगो ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठायाl



