Sonbhadra News : जातीय जनगणना के फैसले का सुभासपा ने किया स्वागत, पीएम मोदी को दिया धन्यवाद
जातीय जनगणना के फैसले को लेकर आज सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिले के चारों तहसील में धन्यवाद ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का यह फैसला सामाजिक.....

एसडीएम सदर को ज्ञापन सौंपते सुभासपा के कार्यकर्तागण....
sonbhadra
8:15 PM, May 5, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
• चारों तहसील में सुभासपा कार्यकर्ताओं ने सौंपा धन्यवाद ज्ञापन
सोनभद्र । जातीय जनगणना के फैसले को लेकर आज सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिले के चारों तहसील में धन्यवाद ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का यह फैसला सामाजिक न्याय, समान अवसर और हाशिए पर मौजूद वर्गों की पहचान और सशक्तिकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।
आज सुभासपा कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष मनोज देव पांडेय के नेतृत्व में दोपहर रॉबर्ट्सगंज तहसील पहुंच उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान जिलाध्यक्ष मनोज देव पाण्डेय ने कहा कि “जातीय जनगणना केवल आंकड़े नहीं बल्कि सामाजिक न्याय का औजार है। इससे यह स्पष्ट होगा कि किन वर्गों को आज भी विकास से वंचित रखा गया है। जातीय जनगणना केवल सामाजिक आंकड़ों का दस्तावेज नहीं, बल्कि यह सामाजिक न्याय की आधारशिला है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी इसे गरीब, पिछड़े, दलित और वंचित समाज के अधिकारों की पुनर्स्थापना के रूप में देखती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस दिशा में लिए गए निर्णय के लिए पार्टी आभार प्रकट करती है और मांग करती है कि यह कार्य पारदर्शिता और संवेदनशीलता से शीघ्र पूरा किया जाए।”
इस अवसर पर बाबूलाल मौर्य, चन्दन धागर सोनमती, शेषमणि, लालबहादुर कोल, रामअधार आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।