Sonbhadra News : ओबरा पहुंचे सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
पंचायत चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। रविवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर ओबरा पहुंचे।

sonbhadra
6:26 PM, July 13, 2025
राहुल सिंह (संवाददाता)
ओबरा (सोनभद्र) । पंचायत चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। रविवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर ओबरा पहुंचे। यहां क्लब नंबर 04 में आयोजित युवा सम्मान समारोह में उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा की।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में बोलते हुए अरविंद राजभर ने कहा, “सुभासपा पूरे प्रदेश में पंचायत चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है।”
उन्होंने कहा कि पार्टी NDA गठबंधन का हिस्सा है और अगर आगामी चुनाव में गठबंधन हुआ तो सुभासपा अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर विपक्ष को हराने का काम करेगी।
राजभर ने स्पष्ट किया कि, "जहां हमारे सहयोगी दलों के प्रत्याशी मैदान में होंगे, वहां हम उनका समर्थन करेंगे। लेकिन अगर गठबंधन नहीं हो पाया, तो हम अधिकतर सीटों पर युवा प्रत्याशी उतारेंगे।”
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और युवा नेता उपस्थित रहे। इस मौके पर पंचायत चुनाव की रणनीति और बूथ स्तर पर संगठन की मजबूती को लेकर भी चर्चा हुई।