Sonbhadra News : राजकीय महाविद्यालय पवनी में छात्र-छात्राओं को मॉक ड्रिल में किया गया जागरूक
छात्र-छात्राओं के बीच पहुंचे रायपुर थाना प्रभारी ने मॉक ड्रिल ने बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी है । ऐसे में अपात स्थिति में स्कूल में छिपने के लिए बेंच के नीचे सेफ है।

छात्र-छात्राओं को मॉक ड्रिल में जागरूक करती पुलिस टीम
sonbhadra
12:50 PM, May 7, 2025
अवधेश पटेल (संवाददाता)
वैनी (सोनभद्र) । राजकीय महाविद्यालय पवनी कलां में बुधवार को छात्र-छात्राओं के बीच पहुंचे रायपुर थाना प्रभारी रामदरश राम ने मॉक ड्रिल ने बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है । ऐसे में अपात स्थिति में स्कूल में छिपने के लिए बेंच के नीचे कमरे में पीलर के पास सेफ रहता है । वहीं अपने घर के लाइटों को बंद कर दें, जिससे किसी भी स्थिति में बचा जा सके । घर में प्राथमिक उपचार एवं उपयोग का सामान अवश्य रखे रहें, जिससे आपात स्थिति में उपयोग किया जा सके। इसके अतिरिक्त प्रभारी ने युद्ध का सायरन बजाकर छात्र-छात्राओं को जानकारी दी कि इसका पहचान कर लें और अपने घर परिवार आस-पड़ोस के लोगों को भी इन सभी जानकारी को साझा करें। इस मौके पर प्रोफेसर राकेश सिंह, किशन कन्हैया, सुनील कुमार, गीता नाथ झा, अमरेश आदि लोग मौजूद रहे ।



