Sonbhadra News : सरकारी कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र /छात्राओं कों मिलेगा परिवहन भत्ता, ऐसे भरें फॉर्म---
सरकारी कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र /छात्राओं कों मिलेगा परिवहन भत्ता, ऐसे भरें फॉर्म

sonbhadra
7:04 PM, August 16, 2025
• कक्षा 9 से 12 तक के छात्र /छात्राएं होंगे पात्र
•पीएम श्री स्कूल /कॉलेज के केवल छात्राओं कों मिलेगा लाभ
• 6000 रूपये वार्षिक मिलेगा ट्रांसपोर्ट एलान्स
दुद्धी, सोनभद्र।प्रदेश की योगी सरकार ने माध्यमिक शिक्षा (9 से 12)के छात्र /छात्राओं के लिए एक सराहनीय कदम उठाया है। अब 9वीं से 12वीं तक के ऐसे छात्र-छात्राओं को जिनका स्कूल उनके घर से 5 किलोमीटर या उससे अधिक दूरी पर स्थित है, उन्हें सालाना 6000 रुपये का परिवहन भत्ता प्रदान किया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य न केवल छात्रों की आर्थिक मदद करना है, बल्कि उन्हें नियमित रूप से स्कूल आने के लिए प्रेरित करना भी है। उत्तर प्रदेश सरकार ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को 6000 रुपये का परिवहन भत्ता देने की योजना शुरू की है।जिसके लिए फॉर्म भरवाने का काम चल रहा हैं।
ज़िला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह ने बताया कि प्रदेश के वैसे छात्र/छात्रा जो 5 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करके सरकारी कॉलेजों(9 से 12)में पढ़ने आते हैं उन्हें वाहन यात्रा भत्ता के रूप में 6000 रूपये दिए जाने हेतु निर्धारित प्रोफार्मा में फॉर्म भरवाए जा रहे हैं। छात्र /छात्राओं एवं अभिभावकों कों सूचित किया जाता हैं कि निर्धारित तिथि से फॉर्म भरकर अपने कॉलेज में जमा कर दें ताकि उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाया जा सकें।
ये छात्र होंगे पात्र- वे सभी छात्र-छात्राएं जो राजकीय माध्यमिक विद्यालय से 5 किलोमीटर या उससे अधिक दूरी पर रहते हैं, इस योजना के लिए पात्र होंगे जबकि सामान्य स्कूलों में छात्र और छात्रा दोनों लाभार्थी होंगे लेकिन पीएमश्री स्कूलों में केवल छात्राएं ही पात्र होंगी।
ऐसे मिलेगा वाहन यात्रा भत्ता का लाभ- यात्रा भत्ता डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से छात्रों या उनके अभिभावकों के खाते में सीधे भेजा जाएगा। पहले चरण में राशि दो किस्तों में दी जाएगी।
छात्रों के लिए ये करनी होगी प्रक्रिया- छात्रों को एक प्रोफार्मा फॉर्म भरना होगा, जिसमें यह घोषित करना होगा कि उनके घर से 5 किमी के दायरे में कोई राजकीय माध्यमिक विद्यालय नहीं है।इस फॉर्म को ग्राम प्रधान और विद्यालय प्रधानाचार्य से सत्यापित कराना होगा।
परिवहन भत्ता योजना का उद्देश्य- इस योजना का उद्देश्य दूरस्थ क्षेत्रों के छात्रों को आर्थिक सहायता देना और उन्हें नियमित विद्यालय आने के लिए प्रेरित करना है।