Sonbhadra News : आपात स्थिति में छात्र-छात्राओ को सजग रहने के लिए चलाया गया माकड्रिल जागरूकता
आपात स्थिति में छात्र-छात्राओ को सजग रहने के लिए क्षेत्र के आदित्य बिड़ला इंटरमीडिएट कालेज में बुधवार को माकड्रिल जागरूकता अभियाना चलाया गया ।

मॉक ड्रिल करते टीम
sonbhadra
6:50 PM, May 7, 2025
मंटू शर्मा (संवाददाता)
० आदित्य बिड़ला इंटरमीडिएट कालेज में आयोजित हुआ मॉक ड्रिल
डाला (सोनभद्र) । आपात स्थिति में छात्र-छात्राओ को सजग रहने के लिए क्षेत्र के आदित्य बिड़ला इंटरमीडिएट कालेज में बुधवार को माकड्रिल जागरूकता अभियाना चलाया गया । आपात स्थिति में सायरन बजते ही समस्त छात्र-छात्राए अपने क्लासो से तेजी के साथ बाहर निकल सुरक्षित स्थानो पर पहुँचे, उसी समय ऐंबुलिस आया और घायलो को अस्पताल ले जाया गया।अग्निशमन विभाग का फायर वाहन घंटी बजाते हुए मौके पर आता है और कालेज परिसर में लगे आग को पानी की बौछार कर बुझा देता है।इसी दौरान सुरक्षाकर्मी हर क्लासो की तलासी लेते हैं ताकि कोई छात्र-छात्रा क्लास रूम में तो नहीं फंसा पड़ा है।इस आपात स्थिति से निपटने के उपायो पर प्रकाश डालते हुए सीओ चारू द्विवेदी ने कहा कि किसी भी विषम परिस्थिति मे आपको बिना डर भय के सायर बजते ही सुरक्षित बाहर निकलना है।किसी अफवाहों पर ध्यान न दे,घबराएं नहीं।अधिकारिक सूचनाओ पर भरोसा करें।समाचारो को ध्यान से सूने: रेड़ियो टेलीविजन या आधिकारिक सत्यापित जानकारी प्राप्त करें।इस दौरान चोपन थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया,चौकी प्रभारी आशीष कुमार पटेल,अल्ट्राटेक सीेमेन्ट के एडमिन हेड़ बन्ने सिंह राठौर आदि लोग मौजूद रहे।