Sonbhadra News : पीएम स्वनिधि योजना से अपना रोजगार बढ़ा सकते हैं स्ट्रीट वेंडर्स - महेश चंद्र श्रीवास्तव
प्रधानमंत्री स्व निधि योजना 2.0 अंतर्गत आज महेश चन्द्र श्रीवास्तव पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा काशी क्षेत्र, सदर विधायक भूपेश चौबे, अजीत रावत सदर ब्लाक प्रमुख, रुबी प्रसाद अध्यक्ष नगर पालिका.....

sonbhadra
9:11 PM, September 17, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । प्रधानमंत्री स्व निधि योजना 2.0 अंतर्गत आज महेश चन्द्र श्रीवास्तव पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा काशी क्षेत्र, सदर विधायक भूपेश चौबे, अजीत रावत सदर ब्लाक प्रमुख, रुबी प्रसाद अध्यक्ष नगर पालिका राबर्ट्सगंज, अनिल सिंह जिला प्रभारी, कमलेश चौबे मंडल प्रभारी भाजपा एवं प्रतिनिधि नंदलाल गुप्ता जिलाध्यक्ष भाजपा की उपस्थिति में सभी स्ट्रीट वेंडर्स (रेड्डी/ठेला/पटरी) शासन के आदेश पर प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनार्गत 17 सितंबर 2025 से 2 अक्टूबर, 2025 तक 16 दिवस विशेष अभियान अंतर्गत लोक कल्याण मेला का उद्घाटन नगर पालिका राबर्ट्सगंज सभागार में किया गया।
उक्त योजना को पुनर्गठित करते हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल भारत सरकार द्वारा मार्च 2030 तक स्वनिधि योजना की विस्तार को मंजूर प्रदान की गई है।इस योजना को उद्देश्य वित्तीय समावेशन को व्यापक रूप से बनाना, डिजिटल लेन-देन दृष्टिकोण को बढ़ावा देना, क्षमता निर्माण और विक्रेताओं और उनके परिवार को बढ़ावा देना है।
प्रभारी परियोजना अधिकारी डूडा सुधांशु शेखर शर्मा ने बताया कि "पीएम स्वनिधि योजना सामाजिक-आर्थिक रुझान को सुनिश्चित करके इसके प्रभाव को व्यापक बनाने के लिए पुनर्गठित किया गया है। पुनर्गठित योजना की विशेषताएं यह है कि पहली और दूसरी किस्त में ऋण राशि में वृद्धि हुई है और पहली किस्त के ऋण में 10,000 की जगह 15,000 रुपये कर दिया गया है, दूसरी किस्त के ऋण में 20,000 की जगह 25,000 रुपये कर दिया गया है । इस प्रकार नए आवेदन करने, वेंडर्स प्रोफाइलिंग, अपने खाते को सक्रिय बैंक और संबंधित पोर्टफोलियो के लिए स्वनिधि पोर्टल खोला गया है। इच्छुक वेंडर्स नए रोजगार के लिए और अपने रोजगार को बढ़ाने के लिए नए सिरे से आवेदन कर सकते हैं।"
पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा काशी प्रांत महेश चन्द्र श्रीवास्तव सहित सभी जनप्रतिनिधिगण ने अधिक से अधिक स्ट्रीट वेंडर्स को जागरुक करते हुए लोक कल्याण मेले को सार्थक रुप देने की बात कही गई।
वहीं सदर विधायक भूपेश चौबे ने सभी को इस मेले से जुड़ कर लाभ लेने और स्वयं के साथ साथ परिवार, समाज एवं देश को आत्मनिर्भर बनाने की वकालत की। सदर विधायक द्वारा प्रधानमंत्री के लोकल फार वोकल पर संदेश अपनाने पर बल दिया गया।