Sonbhadra News : युवती के अपहरण से हड़कंप, जाँच में जुटी पुलिस
म्योरपुर थाना क्षेत्र के किरबिल एक गांव में एक 19 वर्षीय युवती के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवती की मां किस्मतिया देवी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 19 नवंबर की शाम 5 बजे उनकी बेटी को..

sonbhadra
12:56 AM, November 26, 2024
आनन्द कुमार चौबे/एस0 प्रसाद (संवाददाता)
• अपहरणकर्ताओं ने युवती का वीडियो भेज की फिरौती की मांग
सोनभद्र । म्योरपुर थाना क्षेत्र के किरबिल एक गांव में एक 19 वर्षीय युवती के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवती की मां किस्मतिया देवी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 19 नवंबर की शाम 5 बजे उनकी बेटी को अज्ञात लोगों ने अगवा कर लिया। अपहरणकर्ताओं ने फिरौती की मांग करते वीडियो भेजकर परिवार को चेतावनी दी है कि पुलिस को सूचित करने पर लड़की की हत्या कर दी जाएगी।
38 सेकेण्ड के वायरल वीडियो में पापा से खुद को बचाने की लगा रही गुहार -
23 नवंबर को युवती के भाई के मोबाइल पर एक वीडियो संदेश आया। इसमें युवती हाथ-पांव बंधे रोते हुए दिखाई दी। वीडियो में अपहरणकर्ताओं ने उसे अपने कब्जे में होने का दावा करते हुए पैसे का इंतजाम करने को कहा। अगली सुबह एक और वीडियो में फिरौती के साथ पुलिस को सूचना देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। 38 सेकेण्ड मिनट के वायरल वीडियो में युवती के हाँथ और पैर बंधे हुए दिखायी दे रहा है और वह रो रही है। वीडियो में युवती अपने पापा से खुद को बचाने की गुहार लगा रही है। युवती कहती है कि उसे ये लोग मारते पीटते हैं और खाना भी नहीं देते है। अपहरणकर्ताओं ने कहा, अगर पुलिस को बताया तो लड़की की हत्या कर दी जाएगी।
सहेली के घर से लौटते समय हुई लापता -
युवती एक इंटर कॉलेज में दसवीं कक्षा की छात्रा है। 18 नवंबर को विंढमगंज थाना क्षेत्र के महुली गांव स्थित अपनी सहेली के घर गई थी। अगले दिन लौटने के बाद 19 नवंबर की शाम अचानक लापता हो गई। परिवार ने रिश्तेदारों और परिचितों के यहां खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। थक-हार कर परिजनों ने म्योरपुर पुलिस को सूचना दी।
जाँच में जुटी पुलिस -
म्योरपुर के प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है, जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा। उन्होंने परिवार को आश्वस्त किया कि युवती को सुरक्षित घर लाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।