Sonbhadra News : कुडवा में नहर सफाई कार्य में लगे मजदूर की हाइटेंशन करेंट की चपेट में आने से मौत
बहुचर्चित अमवार नहर परियोजना के तहत कुडवा में नहर की सफाई व खुदाई में लगे एक मजदूर विजय कुमार यादव की नहर का लेबलिंग लेते समय हाईटेंशन करेंट की चपेट में आने से मौत हो गयी।

sonbhadra
7:13 PM, January 31, 2026
पी के विश्वकर्मा (संवाददाता)
० अमवार नहर परियोजना में एम एस कम्पनी के तहत काम करता था विजय
कोन (सोनभद्र) । बहुचर्चित अमवार नहर परियोजना के तहत कुडवा में नहर की सफाई व खुदाई में लगे मजदूर विजय कुमार यादव 32 वर्ष पुत्र स्व नन्द किशोर यादव निवासी कोलहिन डुबा थाना विंढमगंज की नहर का लेबलिंग लेते समय हाईटेंशन करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार कुडवा में नहर परियोजना के तहत बना सुरंग से लगभग 1 किमी दूरी पर नहर की सफाई कार्य एम एस कम्पनी द्वारा कार्य कराया जा रहा है जिस कंपनी में विजय कुमार यादव भी काम कर रहा था कि शनिवार की सांय लगभग 4 बजे हाइटेंशन तार की चपेट में आ गया जिससे पूरी तरह झूलस गया आनन-फानन में कंपनी के लोगों ने विंढमगंज पीएचसी ले गया जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
परिजनों को जानकारी होते ही विंढमगंज अस्पताल पहुंच कर शव को लेकर घटना स्थल कुडवा पहुंच कर मुआयजे की मांग को लेकर अढे रहे , सूचना मिलते ही मौके पर कोन पुलिस पहुंच कर समझाने बुझाने में जुटे रहे।



