Sonbhadra News : ज़ब सादे वेश में मेडिकल स्टोर पर धमकी गैर प्रान्त की STF, हिरासत में लिए गए संचालक
ज़ब सादे वेश में मेडिकल स्टोर पर धमकी गैर प्रान्त की STF, हिरासत में लिए गए संचालक...

एनीमेटेड फोटो....
sonbhadra
12:03 AM, August 2, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र ।
• गैर प्रान्त की STF ने एक युवक को उठाया
• नगर का प्रसिद्ध मेडिकल स्टोर संचालक है युवक
• नगर के गुरुद्वारा तिराहे से समीप स्थित मेडिकल स्टोर पर STF ने की छापेमारी
• गुरुवार शाम की बताई जा रही है घटना
• सूत्रों की मानें तो नशीली दवाओं के गैंग से जुडा है तार
• घटना के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाओं का दौर शुरू
• हालांकि एसपी ने गैर प्रान्त की STF की छापेमारी की सुचना से किया इंकार