Sonbhadra News : 'मिनी गोवा' पिकनिक मनाने गए युवक-युवती नदी के तेज बहाव में डूबे, युवक का शव बरामद
स्थानीय थाना चोपन क्षेत्र के अबाड़ी स्थित पिकनिक स्पॉट घूमने गई चार बहनों में से एक बहन व एक पड़ोसी युवक नदी में डूब गए जिसमें पड़ोसी युवक का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है जबकि डूबी युवती की तलाश की...

एनीमेटेड फोटो
sonbhadra
11:37 PM, August 1, 2025
घनश्याम पाण्डेय/एम शर्मा (संवाददाता)
• युवती का नहीं चल सका सुराग
चोपन । स्थानीय थाना चोपन क्षेत्र के अबाड़ी स्थित पिकनिक स्पॉट घूमने गई चार बहनों में से एक बहन व एक पड़ोसी युवक नदी में डूब गए जिसमें पड़ोसी युवक का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है जबकि डूबी युवती की तलाश की जा रही है।
नदी में अचानक आये पानी में डूबे युवक-युवती -
घटना के संबंध में प्रभारी निरीक्षक थाना चोपन विजय कुमार चौरसिया ने बताया कि "चार बहनें सिताबी (27वर्ष), दीपा (22 वर्ष), रूपाली (20वर्ष) व स्नेहा (19वर्ष) पुत्रीगण दीनानाथ त्यागी अपने पड़ोसी भानु पुत्र विजय कुमार गौड़ (22वर्ष) सभी निवासीगण सेक्टर न0 4 ओबरा शुक्रवार को कोटा के अबाड़ी स्थित पिकनिक स्पॉट पर दिन में घूमने के लिए एक साथ आए थे कि कन्हर नदी में नहाते समय 16.30 बजे अचानक पानी का बहाव बढ़ गया जिससे स्नेहा व भानु नदी के तेज लहर में डूब गए। वहीं स्थानीय निवासियों ने काफ़ी खोजबीन के बाद भानु का शव बरामद कर लिया जबकि,स्नेहा की तलाश की जा रही है।"
मोबाइल में नेटवर्क नहीं होने से देर से मिली घटना की सुचना -
थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया ने बताया कि "मौके पर मोबाइल नेटवर्क न होने से सूचना काफी विलंब से प्राप्त हुआ है। जिसके पश्चात मौके पर पहुँच कर युवती की तलाश कराई जा रही है जबकि युवक के शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु मर्चरी लोढ़ी जिला अस्पताल भेजवाया गया है। वहीं SDRF को भी सुचित किया गया है, सुबह तड़के पुनः पहुंचकर युवती की तलाश की जाएगी।"