Sonbhadra news : विश्व आदिवासी दिवस ओबरा में जनसमूह को सम्बोधित किया समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शायमलाल पाल
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कहा कि आजादी के 78 वर्षों के बाद भी आदिवासी समाज आज भी अपने मूल अधिकार से वंचित है।

sonbhadra
6:21 PM, August 11, 2025
घनश्याम पांडेय (संवाददाता)
ओबरा सोनभद्र । विश्व आदिवासी दिवस को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कहा कि आजादी के 78 वर्षों के बाद भी आदिवासी समाज आज भी अपने मूल अधिकार से वंचित है। केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार आदिवासी समाज के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है जिसे समाजवादी पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी । आदिवासी समाज की लड़ाई लड़ने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पीडीए आंदोलन चलाने का काम किया है। पीडीए आंदोलन के माध्यम से आदिवासी समाज का सम्मान बढ़ाने का काम किया है । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यह आश्वासन दिया है कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर हम समाजवादियों आदिवासी समाज को हर अधिकार दिलाने का काम करेंगे ।
पाल जी ने कहा कि समाजवादी पार्टी की ही देन है कि आज देश में आरक्षण बचा हुआ है। समाजवादी पार्टी के नेता श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव ने अपनी सरकार में आरक्षण के तहत आदिवासियों को जिला पंचायत अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान और ग्राम सदस्य लड़ने का अधिकार दिलाने का काम किया । उन्हीं की देन है कि आज आदिवासी बंधु भी हर पंचायत में बड़े पैमाने पर चुनाव जीतकर आते हैं ।
इस अवसर पर सांसद छोटेलाल खरवार, पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा, पूर्व विधायक रमेश दुबे, पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष अनिल यादव आदि हजारो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।