Sonbhadra News : पतंग उड़ा राज्य कर्मचारियों ने सरकार से मांगी 'पुरानी पेंशन'
पुरानी पेंशन की बहाली की मांग को लेकर पिछले लम्बे समय से आंदोलनरत कर्मचारियों ने आगामी मकर संक्रांति पर्व के मद्देनजर उत्तर प्रदेश चतुर्थ राज्य कर्मचारी महासंघ के बैनर तले आज कर्मचारियों ने......

ओपीएस की मांग को लेकर पतंग उड़ाते कर्मचारी.......
sonbhadra
7:37 PM, January 10, 2026
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । पुरानी पेंशन की बहाली की मांग को लेकर पिछले लम्बे समय से आंदोलनरत कर्मचारियों ने आगामी मकर संक्रांति पर्व के मद्देनजर उत्तर प्रदेश चतुर्थ राज्य कर्मचारी महासंघ के बैनर तले आज कर्मचारियों ने 'एनपीएस/यूपीएस उड़ाओ, ओपीएस वापस लाओ' स्लोगन लिखी पतंगे उड़ा कर जहाँ न्यू पेंशन स्कीम का विरोध किया, वहीं पुरानी पेंशन बहाली की मांग भी की।
इस दौरान चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष राजाराम दुबे ने कहा कि "सेवानिवृत्ति के उपरांत कर्मचारियों को पुरानी पेंशन ही एकमात्र सहारा है, यह कर्मचारियों के बुढ़ापे की लाठी होती है। सरकार को पुरानी पेंशन बहाल कर उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों के साथ न्याय करना चाहिए। ज़ब तक सरकार पुरानी पेंशन बहाल नहीं करती है तब तक कर्मचारी हर त्योहारों व सामाजिक कार्यक्रमों में ओपीएस की मांग कर अपना विरोध दर्ज कराता रहेगा।"
वहीं ग्राम पंचायत संघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार दुबे ने बताया कि "केंद्र सरकार की नई पेंशन नीति से कर्मचारी असंतुष्ट हैं। पुरानी पेंशन स्कीम में गारंटी के साथ जीपीएफ का प्रावधान था, जो नई योजना में नहीं है, जिसके चलते कर्मचारी वित्तीय जरूरतों के समय लोन लेने पर मजबूर हैं। पेंशन कर्मचारियों का अधिकार है और सरकार को इसे बहाल करना होगा।"
इस दौरान चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ प्रदेश अध्यक्ष क्रांति सिंह, चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री मनोज पांडेय, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री संतोष कुमार मौर्य, जिला कोषाध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव, राजेश मिश्रा, सुनील तिवारी, यज्ञ नारायण, धीरेंद्र, बनारसी गुप्ता, सुनील शुक्ला, अमरनाथ यादव, अमरनाथ, चंद्रभान, परमानंद, मनोज कनौजिया, परमेश्वर यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।



