Sonbhadra News : सपा की मासिक बैठक सम्पन्न, दिवंगत दुद्धी विधायक विजय सिंह गोंड को दी गई श्रद्धांजलि
आज सपा जिला कार्यलय पर मासिक बैठक के साथ दिवंगत दुद्धी विधायक विजय सिंह गोंड की श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया.......

दुद्धी विधायक की शोकसभा में उपस्थित सपा कार्यकर्ता.....
sonbhadra
9:26 PM, January 10, 2026
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । आज सपा जिला कार्यलय पर मासिक बैठक के साथ दिवंगत दुद्धी विधायक विजय सिंह गोंड की श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए सांसद छोटेलाल सिंह खरवार ने कहा कि "प्रदेश की अंतिम विधानसभा क्षेत्र दुद्धी के आठ बार विधायक आदिवासियों के नेता विजय सिंह गौड़ 1979 में वनवासी सेवा आश्रम में कार्य करते हुए सामाजिक सेवा की शुरुआत की। वहां पर मात्र ₹200 मासिक मानदेय पर कार्य करते हुए आदिवासियों को आगे बढ़ने का काम किया। आज हम लोग ऐसे नेता को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं जिसकी कमी हम लोगों को हमेशा खलती रहेगी।"
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष राम निहोर यादव ने कहा कि "आदिवासियों के ऐसे नेता थे उनके निधन पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एसजीपीजीआई पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की और श्रद्धांजलि तर्पित करते हुए उनके परिवार को इस दुःख की घड़ी में सहनशक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। उनके नाम 1979 से 2017 तक लगातार सात बार जीत का भी रिकॉर्ड है। वह नेताजी के साथ रहकर आदिवासियों के लिए ऐतिहासिक कार्य किए समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सरकार में दुद्धी और ओबरा सीटों को अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित करने का काम किया इसी के साथ 17 जातियों को अनुसूचित जाति से अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने का भी काम किया उनके जाने से समाजवादी पार्टी की अपूर्ण क्षति हुई है जिसकी भरपाई कभी नहीं हो पाएगी।"
वहीं सपा अनुसूचित जनजाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री व्यास जी गोंड ने कहा कि "आज हम लोग ऐसे आदिवासी नेता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं जो हमेशा आदिवासियों की लड़ाई लड़ने का काम किया और समाजवादी पार्टी की सरकार में आरक्षण को लागू कराकर हर वर्ग को सड़क से सदन तक पहुंचाने का काम किया था।"
इस दौरान राष्ट्रीय सचिव/पूर्व सदर विधायक अविनाश कुशवाहा, पूर्व घोरावल विधायक रमेश चंद दुबे, पूर्व जिलाध्यक्ष रविद बहादुर सिंह पटेल, श्याम बिहारी यादव, संजय यादव, विजय यादव, मोहम्मद सईद कुरैशी, डॉ0 रवि कुमार गौड़, सुनील गौड़, बाबूलाल यादव, अवध नारायण यादव, परमेश्वर यादव, अनिल प्रधान, महिला सभा जिलाध्यक्ष गीता गौर, मुनीर अहमद, चौधरी यशवंत सिंह, राम भरोसे सिंह पटेल, लाल बहादुर पाल, त्रिपुरारी गौड़, अशोक पटेल, रमेश सिंह यादव, शिवनारायण चौहान, जयप्रकाश पांडेय, हिदायत उल्ला खान, विपिन श्रीवास्तव, मन्नू पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।



