Sonbhadra News :सफाई नायक की देख -रेख में हुई श्री रामलीला मंच की साफ -सफाई
दुद्धी नगर पंचायत के सफाई नायक जितेंद्र कुमार की देख -रेख में सोमवार को दुद्धी तहसील परिसर स्थित श्री रामलीला मंच की विधिवत साफ -सफाई करायी गई। उन्होंने अपनी टीम के साथ बकायदे टेंकर से पानी और डीडीटी

sonbhadra
6:03 PM, September 15, 2025
सफाई नायक की देख -रेख में हुई श्री रामलीला मंच की साफ -सफाई
दुद्धी, सोनभद्र।दुद्धी नगर पंचायत के सफाई नायक जितेंद्र कुमार की देख -रेख में सोमवार को दुद्धी तहसील परिसर स्थित श्री रामलीला मंच की विधिवत साफ -सफाई करायी गई। उन्होंने अपनी टीम के साथ बकायदे टेंकर से पानी और डीडीटी दवा डालकर पूरी मंच की साफ -सफाई धुलाई कराया गया। घंटो धुलाई करके विधिवत साफ -सफाई के बाद जगह -जगह दवा की छिड़काव की गई ताकि मच्छरों, कीड़ो -मकोड़ों का को दूर भगाया जा सके।
सफाई नायक जितेंद्र कुमार ने बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन एवं अधिशासी अधिकारी अमित कुमार के दिशा-निर्देशन में नगर में प्रतिदिन सफाई अभियान चलाया जाता हैं। आज सोमवार को श्री रामलीला मंचन की तैयारी को देखते हुए चेयरमैन व ईओ का विशेष साफ-सफाई के आदेश के क्रम में रामलीला मंच की सफाई व धुलाई करायी गई। रामलीला मंच की साफ -सफाई के दौरान डाइरेक्टर कमलेश कुमार कमल सहित अन्य मौजूद रहे।