Sonbhadra news : ओबरा वन प्रभाग द्वारा वृक्षारोपण महाभियान के अंतर्गत स्थापित किया गया विशिष्ट त्रिवेणी वन
वृक्षारोपण महाभियान 2025 के अंतर्गत ओबरा वन प्रभाग के ओबरा रेंज में परसोई-4 वृक्षारोपण स्थल पर विशिष्ट त्रिवेणी वन की स्थापना किया गया ।

sonbhadra
9:10 PM, July 24, 2025
घनश्याम पाण्डेय (संवाददाता)
चोपन । सोनभद्र में वृक्षारोपण महाभियान 2025 के अंतर्गत ओबरा वन प्रभाग के ओबरा रेंज में परसोई-4 वृक्षारोपण स्थल पर विशिष्ट त्रिवेणी वन की स्थापना किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख चोपन लीला देवी,चोपन के द्वारा नीम, पीपल, पाकड़ के पौधों की पवित्र त्रिवेणी का रोपण स्थानीय जनमानस की उपस्थिति में सफलतापूर्वक किया गया। दिलीप कुमार तिवारी, प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा महाकुंभ के सफल आयोजन की स्मृति में त्रिवेणी वन वृक्षारोपण की महत्ता पर प्रकाश डाला गया एवं वनों की महत्ता और वन विभाग द्वारा किए जा रहे वानिकी कार्यों से जागरूक किया गया । मुख्य अतिथि द्वारा ओबरा वन प्रभाग द्वारा करवाए जा रहे वृक्षारोपण महाभियान एवं एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम की सराहना की गई और सभी को पेड़ लगाने और पेड़ बचाने के लिए सक्रिय रूप से आव्हान किया। मयंक पांडेय, उपप्रभागीय वनाधिकारी, ओबरा द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।
इस अवसर पर अभिषेक कुमार राय, उपप्रभागीय वनाधिकारी, चोपन, नीरज श्रीवास्तव, क्षेत्रीय वनाधिकारी, अजय कुशवाहा, डिप्टी रेंजर, वन दरोगा दिनेश यादव, प्रेम चंद पटेल, सियाराम चौबे स्टाफ सहित उपस्थित रहे।