Sonbhadra news : सलखन स्वास्थ्य केंद्र में जन आरोग्य शिविर आयोजित,141 मरीजों का हुआ निःशुल्क इलाज
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलखन में रविवार को आयोजित साप्ताहिक मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य शिविर में 141 महिला, पुरुष और बच्चों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

sonbhadra
5:33 PM, August 31, 2025
राकेश चौबे/नीरज सिंह (संवाददाता)
★ झोलाछाप डॉक्टरों से बचाव की दिशा में राहत बनी सरकार की योजना
सलखन, सोनभद्र। राबर्ट्सगंज विकासखंड के अंतर्गत नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलखन में रविवार को आयोजित साप्ताहिक मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य शिविर में 141 महिला, पुरुष और बच्चों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में रोगियों को जांच के बाद आवश्यक दवाएं भी मुफ्त वितरित की गई।
ग्रामीण और पहाड़ी सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आए गरीब-निरीह मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह शिविर नियमित रूप से आयोजित किया जाता है। इस शिविर में गर्भवती महिलाओं की भी जांच की गई और उन्हें आवश्यक निर्देशों के साथ दवाएं उपलब्ध कराई गई।स्वास्थ्य जांच में एचबी, ब्लड शुगर, एचआईवी, टाइफॉइड, मलेरिया आदि की जांच की गई। अधिकतर मरीज मलेरिया, टाइफॉइड, सर्दी-जुकाम और खांसी जैसे मौसमी बीमारियों से ग्रस्त मिले। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार ऐसे शिविरों से मरीजों को समय पर इलाज मिल रहा है और वे झोलाछाप और नीम हकीम डॉक्टरों के शोषण से बच पा रहे हैं।जनप्रतिनिधियों और क्षेत्रीय प्रबुद्धजनों ने मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना की सराहना करते हुए कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ हुई हैं और आर्थिक रूप से कमजोर तबके को बड़ी राहत मिल रही है।
शिविर में स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. सतीश कुमार सिंह, फार्मासिस्ट राकेश सिंह राणा, लैब टेक्नीशियन मनीष राय, फार्मेसी ट्रेनी विकास मौर्य व मुर्शीद अहमद, एएनएम सुनीता विश्वकर्मा तथा एएनएम सितारा देवी, स्वास्थ्यकर्मी राजेश कुमार व दाई सोमरी देवी सहित अन्य स्टाफ की सक्रिय सहभागिता रही।