Sonbhadra News : 1515 बूथों पर एक साथ चलेगा विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण का कार्य - जिला निर्वाचन अधिकारी
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी बी0एन0 सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (Special Intensive Revision) के....

SIR के संबंध में बैठक करते जिला निर्वाचन अधिकारी बी0एन0सिंह....
sonbhadra
10:13 PM, October 29, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
• जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के सम्बन्ध में बैठक
• जनपद में शुरू होगा विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण अभियान
• विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान में होगा घर-घर सत्यापन - जिला निर्वाचन अधिकारी
• मतदाता सूची में नाम जोड़ने व सुधारने के लिए आनलाईन आवेदन की होगी सुविधा
• मतदाता http//voters.eci.gov.in पोर्टल पर कर सकते हैं आवेदन
• प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और बूथ लेवल अधिकारी होंगे सक्रिय
• सभी राजनैतिक दल और मतदाता अभियान में दें सहयोग - जिला निर्वाचन अधिकारी
• विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण अभियान का उद्देश्य सभी पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में हों सम्मिलित हों, अपात्रों के नाम मतदाता सूची से हों बाहर - जिला निर्वाचन अधिकारी
सोनभद्र । जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी बी0एन0 सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (Special Intensive Revision) के सम्बन्ध में बैठक की। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण कराने का निर्णय भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लिया गया है। यह पुनरीक्षण अभियान आयोग द्वारा जारी किये गये दिशा-निर्देशों और समय-सारणी के अनुसार आयोजित किया जायेगा। इस विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित हों और अपात्रों के नाम मतदाता सूची से बाहर हों।
जिला निर्वाचन अधिकारी बी0एन0 सिंह ने कहा कि "प्रदेश में इसके पहले विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण वर्ष 2003 में हुआ था। लगभग 22 वर्ष के अंतराल के बाद पुनः भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान प्रारंभ किया जा रहा है। जनपद में मतदाता सूची को शुद्ध व समावेशी बनाने के लिए विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण (एस0आई0आर0) का कार्य 28 अक्टूबर, 2025 से प्रारंभ हुआ है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार सर्वप्रथम 28 अक्टूबर से 3 नवम्बर, 2025 तक विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण (एस0आई0आर0) से संबंधित तैयारी, प्रशिक्षण एवं गणना प्रपत्रों का मुद्रण किया जायेगा। 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2025 तक बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों का मतदाताओं को वितरण किया जायेगा एवं प्रपत्रों को भरवाकर प्राप्त किया जायेगा। 9 दिसम्बर, 2025 को आलेख्य मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। दावे और आपत्तियां दाखिल किये जाने की अवधि 9 दिसम्बर, 2025 से 8 जनवरी, 2026 तक होगी। नोटिस जारी किये जाने, सुनवाई एवं सत्यापन व दावे और आपत्तियों का निस्तारण एवं गणना प्रपत्रों पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा निर्णय किये जाने की अवधि 9 दिसम्बर, 2025 से 31 जनवरी, 2026 तक होगी। 07 फरवरी, 2026 को अन्तिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी बी0एन0 सिंह ने कहा कि विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण को लेकर जनपद में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। इसके लिए सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा बूथ लेविल अधिकारी को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि किसी भी मतदेय स्थल पर 1200 से अधिक मतदाता न हों, इसके लिए मतदेय स्थलों के सत्यापन एवं सम्भाजन की प्रक्रिया भी इस दौरान पूर्ण की जायेगी। जिले में वर्तमान में लगभग 14 लाख 4 हजार 790 करोड़ मतदाता तथा 1515 मतदेय स्थल है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा यह सुनिश्चित किया जायेगा कि कोई भी पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल होने से न छूटने पायें एवं कोई भी अपात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में न हों। उन्होंने कहा कि सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल बी0एल0ए0 की नियुक्ति करके उसकी सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करा दें, जिससे कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में बी0एल0ओ0 को बी0एल0ए0 के माध्यम से त्रुटिहीन मतदाता सूची तैयार करने में सहायता मिल सकें। बी0एल0ए0 की नियुक्ति करते समय इस बात का ध्यान रखा जाये कि कोई भी व्यक्ति इसी क्षेत्र का निर्वाचक हों, कोई भी व्यक्ति जो सरकारी सेवा में हों, वह स्थानीय निकाय का कर्मी है, वह बी0एल0ए0 नहीं बन सकता। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य में मतदाता सूची के शुद्धीकरण हेतु बी0एल0ओ0 द्वारा मृतक शिपटेड तथा डुप्लीकेट नामो को अपमार्जित किये जाने की कार्यवाही की जायेगी।
इस मौके पर जिला मंत्री भारतीय जनता पार्टी सुनील सिंह, जिलाध्यक्ष समाज वादी पार्टी राम निहोर, प्रभारी कन्ट्रोल रूम अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी आशीष कुमार सिंह, जिला महामंत्री भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) नन्दलाल आर्य, जिला महासचिव समाज वादी पार्टी सईद कुरैशी, युवा मंच अध्यक्ष अपना दल (एस) अंशु तिवारी, भारतीय जनता पार्टी के विकास मिश्रा, जिला प्रभारी ब0स0पा0 ओम प्रकाश मौर्य, जिला सूचना प्रभारी आम आदमी पार्टी अनवर अली अंसारी, आम आदमी पार्टी के रमेश गौतम, मुख्य विकास अध्किारी जागृति अवस्थी, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) वागीश कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) रमेश चन्द्र, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उत्कर्ष द्विवेदी, उप जिलाधिकारी घोरावल आशीष मिश्रा, उप जिलाधिकारी ओबरा विवेक सिंह, उप जिलाधिकारी दुद्धी निखिल यादव, जिला विकास अधिकारी हेमन्त कुमार सिंह, तहसीलदारगण सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे।



