Sonbhadra News : एसपी ने परखी न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था
आज पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने न्यायालय परिसर रॉबर्ट्सगंज में सुरक्षा व्यवस्था की समग्र समीक्षा हेतु आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने परिसर में उपलब्ध सुरक्षा व्यवस्थाओं, ड्यूटी पर..

न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था परखते एसपी अभिषेक वर्मा....
sonbhadra
6:06 PM, December 12, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । आज पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने न्यायालय परिसर रॉबर्ट्सगंज में सुरक्षा व्यवस्था की समग्र समीक्षा हेतु आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने परिसर में उपलब्ध सुरक्षा व्यवस्थाओं, ड्यूटी पर तैनात पुलिसबल की तत्परता तथा न्यायालय लॉकअप की स्थिति का विस्तृत मूल्यांकन किया।
पुलिस अधीक्षक ने न्यायालय परिसर के सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं मुख्य प्रवेश द्वार, पार्किंग क्षेत्र, आमजन मार्ग, सीसीटीवी कैमरा कवरेज, बैरिकेडिंग एवं संवेदनशील स्थलों का गहन निरीक्षण किया। लॉकअप की भौतिक स्थिति, अभियुक्तों की सुरक्षा व्यवस्था, बंदी प्रस्तुतिकरण की प्रक्रिया एवं तैनात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी प्रणाली की विस्तार से जांच की।
एसपी ने ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों की उपस्थिति, सतर्कता, ड्रेस अनुशासन, सुरक्षा उपकरणों की स्थिति तथा ड्यूटी के प्रति उनकी जागरूकता की जांच की। उन्होंने उपस्थित पुलिसकर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि न्यायालय परिसर में आने-जाने वाले व्यक्तियों की सघन चेकिंग सुनिश्चित करने, किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई, अभियुक्तों की सुरक्षित एस्कॉर्टिंग व्यवस्था को और मजबूत करने, भीड़ नियंत्रण एवं संवेदनशील मामलों में सुरक्षा-घेराबंदी को बढ़ाने, सीसीटीवी निगरानी को नियमित रूप से मॉनिटर करने संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश किया।
एसपी अभिषेक वर्मा ने कहा कि "न्यायालय परिसर अत्यंत संवेदनशील स्थल है और यहां सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की ढिलाई स्वीकार्य नहीं है। सभी पुलिसकर्मी पूरी मुस्तैदी, संयम एवं पेशेवर तरीके से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। एसपी ने न्यायालय परिसर की सुरक्षा में लगे सभी कर्मचारियों को सुरक्षा व्यवस्था को हमेशा उच्चतम स्तर पर बनाए रखने पर बल दिया।"



