Sonbhadra News : लापरवाही पर एसपी का सख्त एक्शन, थाना प्रभारी सहित दो को किया लाइन हाजिर
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा रविवार को देर रात अचानक बिहार बॉर्डर से सटे रायपुर थाने में पहुंच गए। थाने का जायजा लेने के साथ मातहतों की क्लास लगाई। इस दौरान लापरवाही मिलने पर एसपी ने थाना प्रभारी और....

sonbhadra
7:13 AM, October 13, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा रविवार को देर रात अचानक बिहार बॉर्डर से सटे रायपुर थाने में पहुंच गए। थाने का जायजा लेने के साथ मातहतों की क्लास लगाई। इस दौरान लापरवाही मिलने पर एसपी ने थाना प्रभारी और हेड मुहर्रिर को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। एसपी ने एक सप्ताह के भीतर दो थाना प्रभारियों को लाइन हाजिर कर अपनी कार्यशैली स्पष्ट कर दी है। एसपी की इस कार्यवाही से लापरवाह पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया है।
रविवार की देर रात पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा अचानक थाना रायपुर आ धमके। इस दौरान उन्होंने थाना कार्यालय के अभिलेखों, मालखाना, हवालात, महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस कक्ष, आगंतुक रजिस्टर इत्यादि का गहनता से अवलोकन किया तथा साफ-सफाई एवं अनुशासन व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान लापरवाही पाए जाने पर एसपी ने थाना प्रभारी सूर्यभान राम और हेड मुहर्रिर राजीव कुमार राजभर को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया।
एसपी अभिषेक वर्मा ने पुलिसकर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि "थाना स्तर पर आने वाली शिकायतों का त्वरित निस्तारण कराएं। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी साथ ही प्राप्त शिकायतों की कार्रवाई के संबंध में प्रतिदिन समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि चोरी, नकबजनी संबंधित घटनाओं में घटनास्थल का निरीक्षण करें। महिला संबंधी अपराधों में त्वरित कार्रवाई की जाए, ताकि शासन के मंशा के अनुरूप आमजन को न्याय मिल सके। आइजीआरएस व जनसुनवाई के माध्यम से प्राप्त प्रार्थना पत्रों के डिफाल्टर से पूर्व की स्थिति में समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया। माफियाओं को चिन्हित करें और उनके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट कि कार्रवाई करें साथ ही पीड़ितों के साथ संवेदनशीलता एवं कर्तव्यनिष्ठा से व्यवहार करने हेतु बल दिया। एसपी ने स्पष्ट किया है कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।"
इसके पश्चात एसपी ने रात्रि में कस्बों व प्रमुख स्थानों का भ्रमण कर वहां तैनात पुलिस बल की सतर्कता व उपस्थिति की समीक्षा की गई। रात्रि गश्त के दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग, यातायात व्यवस्था तथा अपराध नियंत्रण हेतु किए जा रहे प्रयासों का अवलोकन किया। रात्रिकालीन ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को सक्रिय व सजग रहते हुए नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया साथ ही उन्होंने रात्रि गश्त को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।