Sonbhadra News : राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर करणी सेना द्वारा हमले के विरोध में सपा ने किया प्रदर्शन
राणा सांगा पर की गई विवादित टिप्पणी के कारण सियासी विवाद में घिरे समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर करणी सेना द्वारा हमले के विरोध में समाजवादी पार्टी ने आज नगर के स्वर्ण...

स्वर्ण जयंती चौक पर प्रदर्शन करते सपाई...
sonbhadra
5:34 PM, March 30, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । राणा सांगा पर की गई विवादित टिप्पणी के कारण सियासी विवाद में घिरे समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर करणी सेना द्वारा हमले के विरोध में समाजवादी पार्टी ने आज नगर के स्वर्ण जयंती चौक पर जिला सचिव प्रमोद यादव के नेतृत्व में प्रदर्शन किया।
इस दौरान जिला सचिव प्रमोद यादव ने बताया कि "पार्टी नेता एवं राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के आवास पर करणी सेना ने हमला करने और प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ हमने प्रदर्शन किया है। यदि दलित और पिछड़ा समाज असुरक्षित रहेगा और उन पर हमले जारी रहेंगे, तो हम आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। उन्होंने कहा कि यह हमला भी उस समय हुआ ज़ब प्रदेश के सीएम आगरा में स्वयं मौजूद थे, इससे यह कहना भी गलत नहीं होगा कि कहीं न कहीं यह हमला सीएम के संरक्षण में हुआ हो। हम लोकतांत्रिक मर्यादाओं के तहत न्याय की मांग करते हैं और प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की अपेक्षा करते हैं।"
महिला सभा की जिलाध्यक्ष गीता गौर ने कहा कि "प्रदेश में दलितों पर लगातार अत्याचार हो रहा है। अब सांसद भी सुरक्षित नहीं है। सांसद के घर पर तलवार लेकर लोग पहुंचे। ऐसे में आम आदमी अपनी शिकायत किससे करेगा?"
नगर अध्यक्ष परब्रह्म सिंह ने कहा कि "यह सरकार केवल हिंदू-मुस्लिम के आपसी भाईचारे क़ो तोड़ने का काम कर रही है।"
सपा नेता मनीष त्रिपाठी ने कहा कि "आज प्रदेश में आम जनमानस महंगाई से परेशान है। शिक्षा, दवा, पढ़ाई महंगा हो गया लेकिन यह सरकार कुम्भकर्णी निद्रा में सो रही है।"
इस मौके मौके पर अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष फारुख अली जिलानी, शौर्य त्रिपाठी, मुन्ना कुशवाहा, अंशु मौर्य, धीरेंद्र,