Sonbhadra News : सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली में घुसे बाइक सवार, तीन की मौत, एक जख्मी
सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली में घुसे बाइक सवार, तीन की मौत, एक जख्मी...

घटना के बाद मौके पर जुटी स्थानीय लोगों की भीड़...
sonbhadra
7:44 PM, December 25, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र ।
• सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से घुसी बाइक
• बंसलेट ट्रैक्टर ट्रालीट्राली पर लदा था बांस
• बाइक सवार चार युवक हुए गंभीर रूप से जख़्मी
• जख्मी हालत में सभी घायलों को भेजवाया गया जिला अस्पताल
• जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने तीन युवकों को मृत किया घोषित
• एक ही बाइक पर चार युवक थे सवार
• रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के लसड़ा गांव के पास की घटना



