Sonbhadra News : पत्थरबाज पुलिसकर्मियों पर गिरी एसपी की गाज, रॉबर्ट्सगंज कोतवाल लाइन हाजिर
बीते शुक्रवार की रात में राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के लोढ़ी टोला प्लाजा के पास खनिज चेकिंग बैरियर पर भागते वाहनों को रोकने के लिए पत्थरबाजी करने पर एसपी अशोक कुमार मीणा ने सख्त रुख अख्तियार करते....

एसपी अशोक कुमार मीणा.....
sonbhadra
12:45 PM, September 14, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । बीते शुक्रवार की रात में राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के लोढ़ी टोला प्लाजा के पास खनिज चेकिंग बैरियर पर भागते वाहनों को रोकने के लिए पत्थरबाजी करने पर एसपी अशोक कुमार मीणा ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक रॉबर्ट्सगंज गोपाल जी गुप्ता को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है, वहीं घटना में शामिल पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है।
बताते चलें कि गत शुक्रवार की आधी रात लोढ़ी बैरियर पर खनिज विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम के खनिज लदे वाहनों की चेकिंग कर रही थी तभी टोल प्लाजा की तरफ से तीन वाहन आते दिखायी दिए और ज़ब उन्हें जब रोकने की कोशिश गई तो चालक उसे लेकर तेजी से आगे बढ़ने लगे, जिन्हें रोकने के लिए पुलिसकर्मियों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी।
वहीं खनन निरीक्षक योगेश शुक्ला ने रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि चालकों ने मौके पर मौजूद खनिज सर्वेक्षक को कुचलने की कोशिश की। उन्हें रोकने के लिए वहां मौजूद वर्दीधारियों ने वाहनों पर पत्थर मारने शुरू कर दिए। इस घटना से जुड़े 20 और 30 सेकेंड के कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। इसमें एक व्यक्ति पहले रोकिए, रोकिए, इनको रोकिए.... बोलते सुनाई दे रहा है। वहीं वाहनों को नजदीक पहुंचते ही वर्दीधारियों की तरफ से पत्थर मारा जाना दिखाई दे रहा है। पत्थर मारे जाने के बाद भी तीन वाहन तेजी से निकलते दिख रहे हैं।
शनिवार को जब यह वीडियो लोगों के सामने आए तो तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं और सोशल मीडिया पर सोनभद्र पुलिस की लोग ने जमकर खिंचाई किया की आखिर पुलिस को ऐसी क्या जरूरत पड़ गई जो पत्थर चलाना पड़ा।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि "पुरे मामले में लापरवाही बरतने पर रॉबर्ट्सगंज कोतवाल को लाइन हाजिर कर दिया गया है जबकि दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। वहीं खनन निरीक्षक की तहरीर पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।"