Sonbhadra News : आज पांच घंटे बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति
नगर के कांशीराम आवास स्थित 132 केवी उपकेंद्र रॉबर्ट्सगंज पर 33केवी बस बदलने को लेकर 5 घंटे के लिए शट डाउन लिया जायेगा...

sonbhadra
7:33 AM, September 14, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । नगर के कांशीराम आवास स्थित 132 केवी उपकेंद्र रॉबर्ट्सगंज पर 33केवी बस बदलने को लेकर 5 घंटे के लिए शट डाउन लिया जायेगा।
अधिशासी अभियंता इन्द्रभान सिंह ने जानकरी देते हुए बताया कि "आज को 132 के०वी० उपकेन्द्र राबर्ट्सगंज पर 33 के.वी. बस को बदलने हेतु सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगा इस दौरान 33 केवी सोनपम्प 1&11 एवं 111&िव, 33 केवी सलखन, 33 केवी चुर्क, 33 केवी घोरावल तहसील एवं 10 एमवीए 1&11 क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी, असुविधा के लिए खेद है। आप सभी उपभोक्तागण अपने स्तर से जलापूर्ति की व्यवस्था पूर्व में कर लें ताकि विद्युत आपूर्ति बाधित समय में असुविधा न हो।"