Sonbhadra News : सपाइयों ने मंत्री सहित तीनों विधायकों की आँखों पर काली पट्टी बाँध जताया विरोध
रविवार को समाजवादी पार्टी (सपा) कार्यकर्ताओं ने नगर के धर्मशाला चौक के पास जिला सचिव प्रमोद यादव के नेतृत्व में खराब सड़कों और जिला प्रशासन की निष्क्रियता के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान सपा.....

सड़कों कोगड्ढा मुक्त करने को लेकर प्रदर्शन करते सपाई....
sonbhadra
11:13 PM, November 2, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । रविवार को समाजवादी पार्टी (सपा) कार्यकर्ताओं ने नगर के धर्मशाला चौक के पास जिला सचिव प्रमोद यादव के नेतृत्व में खराब सड़कों और जिला प्रशासन की निष्क्रियता के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने राज्यमंत्री, सदर और घोरावल विधायक के चित्र के आँखों पर काली पट्टी बाँधकर प्रदर्शन किया।
सपा जिला सचिव प्रमोद यादव ने आरोप लगाया कि जिले में जंगल राज कायम है और सड़कें गड्डों से भरी हैं, लेकिन जनप्रतिनिधि देखने को तैयार नहीं है और अपनी ऑंखें मुंदें हुए हैं, वहीं जिला प्रशासन ने भी गड्ढा मुक्ति को लेकर चुप्पी साध रखी है। उन्होंने कहा कि समाज कल्याण मंत्री और भाजपा जनप्रतिनिधि भी इन्हीं सड़कों से गुजरते हैं, फिर भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सपा कार्यकर्ताओं ने कई बार ज्ञापन के माध्यम से जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने जर्जर सड़कों के कारण बच्चों के चोटिल होने और गर्भवती महिलाओं को एंबुलेंस में परेशानी होने का भी जिक्र किया।
उन्होंने भाजपा सरकार के गड्ढा मुक्त सड़कों के दावे पर सवाल उठाते हुए कहा कि सीएम ने अरबों रुपए खर्च कर गड्ढा मुक्त करने की बात कही थी, लेकिन ऐसा लगता है कि यह पैसा सड़कों के नाम पर बंदरबांट कर लिया गया है। उन्होंने जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों पर पैसे हड़पने का आरोप लगाया। प्रमोद यादव ने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर सड़कों की मरम्मत नहीं की गई, तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भाजपा जनप्रतिनिधियों के घरों का घेराव करेंगे।
सपा नेता मनीष त्रिपाठी ने कहा कि जिलाधिकारी को कई बार ज्ञापन दिए गए, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने बताया कि 15 तारीख को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सोनभद्र आगमन है। यदि तब तक सड़कें नहीं सुधरती हैं, तो सपा मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन सौंपेगी और घेराव की धमकी दी।
इस दौरान अल्पसंख्य सभा के जिला उपाध्यक्ष जुनैद अंसारी ने कहा जर्जर सड़कों से जब बच्चे चोटिल होते हैं तो मां को कितनी पीड़ा होती है, लेकिन भाजपा सरकार मां के दर्द को भी नहीं सुन रही है।
इस मौके बचाऊं केवट, धीरज जायसवाल, हीरामणि भारती, संतोष पटेल, मुन्ना कुशवाहा, सुरेश अग्रहरि सही कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।



