भारत ने महिला विश्व कप जीतकर रच दिया इतिहास, फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रनो से हराया
भारत ने महिला विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया। महिला टीम ने पहली बार विश्व कप ट्रॉफी अपने नाम की। भारतीय टीम ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराया ।

mumbai
5:36 AM, November 3, 2025
भारत ने महिला विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया। महिला टीम ने पहली बार विश्व कप ट्रॉफी अपने नाम की। भारतीय टीम ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराया । भारत की ओर से रखे गए 299 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम लॉरा वुल्वार्डट के शतक के बावजूद फाइनल मुकाबला हार गई । अफ्रीकी टीम 45.3 ओवर में 246 रन पर ढेर हो गई।
नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला में साउथ अफ्रीका ने टाॅस जीतकर भारत को पहले बैटिंग के लिए आमंत्रित किया। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट पर 298 रन बनाए। जवाब में अफ्रीकी टीम 45.3 ओवरों में 246 रन ही बना सकी। भारत ने 52 रनों से फाइनल को जीत लिया ।
भारत की बात करें तो स्मृति मंधाना 45 रन बनाकर सबसे पहले आउट हुईं। उन्होंने शेफाली वर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी की। जबकि शेफाली ने 87 रन की पारी खेली। 78 गेंदों में उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए। वहीं जेमिमा रोड्रिग्ज 37 गेंद पर 24 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। कप्तान हरमनप्रीत कौर 29 गेंद पर 20 रन ही बना सकी। जबकि अमनजोत कौर 14 गेंद पर 13 रन और ऋचा घोष ने आखिरी ओवरों में तेजी से 24 गेंद पर 34 रन बनाकर टीम इंडिया को 298 पर पहुंचा दिया । जबकि दीप्ति शर्मा 58 रन बनाकर आउट हुईं।
वहीं साउथ अफ्रीका ने मजबूत शुरुआत की लेकिन भारतीय टीम के आगे टिक नहीं सके और ढेर होते चले गए।



