Sonbhadra News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित किया गया 'सोनभद्र सम्मान समारोह'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर एक अनोखा आयोजन देखने को मिला। रॉबर्ट्सगंज में जहां पहली बार सोनभद्र प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ ।

sonbhadra
10:22 PM, September 16, 2025
शान्तनु कुमार/राहुल सिंह
सोनभद्र । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर एक अनोखा आयोजन देखने को मिला। रॉबर्ट्सगंज में जहां पहली बार सोनभद्र प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ । इस कार्यक्रमों ने न सिर्फ युवाओं को बल्कि समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लोगों को भी सम्मानित किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर सोनभद्र जिले में भव्य आयोजन हुआ। रॉबर्ट्सगंज के चंडी तिराहे स्थित एक लॉन में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष काशी भाजपा दिलीप पटेल व राज्यमंत्री संजीव गोंड़ के हाथों माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा में 10वी और 12 वी के छात्र-छात्राओं ने उच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। साथ ही समाज सेवा, अधिवक्ता, चिकित्सक और इतिहासकारों को भी मंच से सम्मान देकर उनके योगदान की सराहना किया गया।