Sonbhadra News : सोनभद्र का सबसे ठण्डा दिन आज, न्यूनतम तापमान इतना हुआ दर्ज
तापमान नये- नये रिकार्ड बना रहा है । आज सोनभद्र में न्यूनतम 4.0 डिग्री तक पहुँच गया जबकि अधिकतम तापमान 19.2 डिग्री दर्ज किया गया।

sonbhadra
10:23 PM, January 8, 2026
इन दिनों शीतलहरी अपने चरम पर पहुँच रहा है और तापमान नये- नये रिकार्ड बना रहा है । आज सोनभद्र में न्यूनतम 4.0 डिग्री तक पहुँच गया जबकि अधिकतम तापमान 19.2 डिग्री दर्ज किया गया। पिछले कुछ दिनों से तापमान में उतार चढ़ाव से जनजीवन अस्त- व्यस्त हो गया है। भीषण शीतलहरी से बाजार भी जल्द बन्द हो जा रहा है।
आद्रता 066



