Sonbhadra news : Sonbhadra News: 21 हजार दीपों से जगमगाया अम्बेडकर स्टेडियम, 35 वर्षों से मनाई जा रही दीपावली
खिलाड़ियों द्वारा अम्बेडकर स्टेडियम ओबरा को 21 हजार मोमबत्तियों से सजाया गया। जिससे पूरा स्टेडियम जगमगा उठा।

sonbhadra
8:01 PM, October 20, 2025
घनश्याम पांडेय (संवाददाता)
ओबरा सोनभद्र । दीपावली की पूर्व संध्या पर क्रिकेट, एथलीट, फुटबॉल, वॉलीबॉल व अन्य खेल से जुड़े खिलाड़ियों द्वारा अम्बेडकर स्टेडियम ओबरा को 21 हजार मोमबत्तियों से सजाया गया। जिससे पूरा स्टेडियम जगमगा उठा। मनमोहक अलौकिक दृश्य काफ़ी दूरी से दिखाई दे रहा था। पूर्व राष्ट्रीय एथलीट रमेश सिंह यादव के नेतृत्व में खिलाडियों ने गत वर्षों की भांति मुख्य ग्राउंड के साथ फ़ुटबाल और वालीबाल सहित अन्य ग्राउंड को रोशनी से भर दिया। बता दे कि पिछले 35 वर्षों से चल रही अनवरत परम्परा को देखने के लिए भारी संख्या में नागरिक मौजूद थे। इस दौरान नागरिकों ने भी मोमबत्तियों को जलाने में सहयोग दिया। इससे पहले मुख्य अतिथि पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष दुर्गावती देवी ने पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया।लगभग 35 वर्ष पहले कोच रहे अशोक पाण्डेय एवं रमेश सिंह यादव ने मात्र पांच मोमबत्तियों से यह आयोजन शुरू किया था। रमेश सिंह यादव ने बताया कि स्थानीय खिलाड़ी उज्ज्वल भविष्य के साथ नगर में खेल के विकास की कामना के लिए हर वर्ष दीप उत्सव मानते हैं। कार्यक्रम के दौरान आतिशबाजी के साथ प्रसाद वितरित किया गया। पूजा अर्चना मनमोहन शुक्ला द्वारा कराया गया।
इस दौरान राम वृक्ष यादव, ए एन राय, अजीज खान, पंकज ठाकुर, कलीम खान, राजू यादव, फैजल खान, अरविन्द यादव, गोपाल गिरी, केशव गिरी, निशांत राठौर, मुजफ्फर अली, प्रदीप घटक, अखिलेश यादव, ममता पाठक, अजय पाठक, अजित कनौजिया, राजू साहनी, अभय यादव, अमन, अनिकेत, नितिन तिवारी, अली शेर, राजेश पंडित, ऋषिकेस भारद्वाज आकाश, मोनू दिव्या, काजल, अंजली इनरविल सहित भारी संख्या में खिलाड़ी और नागरिक मौजूद थे।