Sonbhadra News : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 3.5 करोड़ की प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
दीपावली से पूर्व सोनभद्र पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम के हाँथ बड़ी सफलता लगी है। संयुक्त टीम ने दो ट्रकों में नमकीन और चिप्स के कार्टून के बीच छिपाकर झारखण्ड ले जाए जा रहे 3.5 करोड़ रूपये कीमत..

sonbhadra
11:13 PM, October 19, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । दीपावली से पूर्व सोनभद्र पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम के हाँथ बड़ी सफलता लगी है। संयुक्त टीम ने दो ट्रकों में नमकीन और चिप्स के कार्टून के बीच छिपाकर झारखण्ड ले जाए जा रहे 3.5 करोड़ रूपये कीमत की प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर मध्य प्रदेश निवासी हेमंत पाल पुत्र रामहेत पाल, ब्रजमोहन शिवहरे पुत्र स्व0 मुन्नालाल शिवहरे और रामगोपाल धाकड़ पुत्र बृजमोहन धाकड़ बताए गए हैं।
4787 पेटी प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद -
आज कोतवाली रॉबर्ट्सगंज सभागार में मामले का खुलासा करते हुए एएसपी अनिल कुमार ने बताया कि "बीती रात मुखबिर से सुचना मिली की तस्कर प्रतिबंधित कफ सिरप की एक बड़ी खेप आज रॉबर्ट्सगंज के रास्ते बिहार ले जाने की फिराक में हैं। एसपी अभिषेक वर्मा के निर्देशन और सीओ रणधीर मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने टोल प्लाजा के पास डेरा डाल वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। तभी रॉबर्ट्सगंज की तरफ से आती दो ट्रकों को देखकर पुलिस ने रुकने का इशारा किया जिस पर तस्कर ट्रक रोककर भागने लगे लेकिन पुलिस ने घेरेबंदी कर तीनों तस्करों को पकड़ लिया और ट्रक चेकिंग के दौरान उसमे छिपाकर 399 प्लास्टिक की बोरियों में रखे 4787 पेटी प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया गया। बरामद कफ सिरप की कंटेनर सहित अनुमानित कीमत लगभग ₹3.50 करोड़ (साढ़े तीन करोड़ रुपये) आंकी गई है। मौके पर बुलाए गए ड्रग निरीक्षक द्वारा जांच करने पर पुष्टि की गई कि उक्त सिरप में कोडिन (कोडाइन) नामक प्रतिबंधित नशीला पदार्थ पाया गया, जो एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत निषिद्ध औषधि की श्रेणी में आता है। उक्त बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 319(2), 318(4) भारतीय न्याय संहिता व 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। वाहनों के कागजात प्रस्तुत न किए जाने पर दोनों वाहनों को धारा 207 एमवी एक्ट के अंतर्गत ई-चालान कर सीज किया गया है।"
'राम' के हवाले करनी थी खेप -
अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि कड़ाई से पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि गाजियाबाद से चलने पर उन्हें एक नाम राम बताया गया और एक मोबाइल नंबर दिया गया जिस पर उन्हें झारखंड पहुंचने पर संपर्क करना था, राम नाम का व्यक्ति झारखंड में यह प्रतिबंधित कफ सिरप अपने कब्जे में लेता।
ये रहे मौजूद -
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 थाना रॉबर्ट्सगंज माधव सिंह, एसओजी प्रभारी राजेश जी चौबे, उ0नि0 उमाशंकर यादव, चौकी प्रभारी लोढ़ी अभिमन्यु यादव, उ0नि0 विनोद कुमार यादव चौकी चुर्क, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र प्रथम विनोद कुमार साव, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र द्वितीय रवि रंजन व आबकारी निरीक्षक क्षेत्र तृतीय अमित कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।