Sonbhadra News : स्वच्छता को लेकर भारत सरकार के पोर्टल पर छाया सोनांचल
स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के संग के संकल्प को आत्मसात करते हुए जनपद सोनभद्र ने “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता” अभियान के अंतर्गत एक अनोखी मिसाल पेश की है। स्वतंत्रता के इस अमृत महोत्सव वर्ष में....

sonbhadra
9:03 PM, October 13, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
• हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता के संग आज़ादी का उत्सव में सोनभद्र जिले की ग्राम पंचायत रघुनाथपुर बनी मिसाल
सोनभद्र । स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के संग के संकल्प को आत्मसात करते हुए जनपद सोनभद्र ने “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता” अभियान के अंतर्गत एक अनोखी मिसाल पेश की है। स्वतंत्रता के इस अमृत महोत्सव वर्ष में जब पूरा देश आज़ादी का जश्न मना रहा था, तब सोनभद्र जिले की ग्राम पंचायत रघुनाथपुर (विकास खंड घोरावल) ने ग्राम प्रधान के नेतृत्व में स्वच्छता के क्षेत्र में ऐसा कार्य किया, जिसकी सराहना भारत सरकार तक ने की है।
सिंगल यूज प्लास्टिक कूड़ा बेच कर आर्थिक आत्मनिर्भरता का एक उत्कृष्ट मॉडल बना रघुनाथपुर -
बताते चलें कि भारत सरकार द्वारा जारी स्वच्छता समाचार पोर्टल में रघुनाथपुर ग्राम पंचायत की “प्लास्टिक मुक्त अभियान” की पहल को विशेष स्थान दिया गया है। यह सम्मान न सिर्फ सोनभद्र के लिए बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के लिए भी गौरव का विषय है। ग्राम प्रधान परमेश्वर पाल के नेतृत्व में ग्राम पंचायत रघुनाथपुर ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन (Solid Waste Management) की दिशा में एक उत्कृष्ट मॉडल प्रस्तुत किया है। ग्राम प्रधान स्वयं ई-रिक्शा चलाकर प्रतिदिन घर-घर जाकर कूड़े का कलेक्शन करते है। इससे न केवल गांव में साफ-सफाई बनी रहती है, बल्कि लोग भी प्रेरित होकर स्वच्छता के महत्व को समझ रहे हैं, इसके साथ ही ग्राम पंचायत में प्लास्टिक मुक्त अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। ग्रामीणों से एकत्रित सिंगल यूज़ प्लास्टिक को अलग-अलग छांटकर पुनर्चक्रण योग्य सामग्री के रूप में बेचा जाता है, जिससे प्राप्त धनराशि से ग्राम पंचायत का Own Source Revenue (OSR) सृजित किया जा रहा है। यह पहल ग्राम पंचायत की आर्थिक आत्मनिर्भरता का एक उत्कृष्ट उदाहरण बन गई है।
जिलाधिकारी बोले, सोनभद्र के लिए गौरव का क्षण -
वहीं जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने कहा कि "ग्राम प्रधान परमेश्वर पाल द्वारा अपनाया गया यह अभिनव तरीका न केवल पर्यावरण की दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि अगर इच्छाशक्ति हो तो सीमित संसाधनों में भी बड़े परिवर्तन लाए जा सकते हैं। भारत सरकार के स्वच्छता समाचार पोर्टल पर इस कार्य को प्रकाशित किया जाना सोनभद्र के लिए गर्व का विषय है। यह उपलब्धि सभी ग्राम पंचायतों को प्रेरित करती है कि वे भी अपने-अपने गांवों में स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन और प्लास्टिक मुक्त भारत के संकल्प को साकार करें। सोनभद्र जिले के लिए यह सम्मानजनक क्षण इस बात का प्रतीक है कि जब स्वच्छता और जनभागीदारी एक साथ चलती हैं, तो परिवर्तन निश्चित रूप से संभव है। "स्वच्छ ग्राम-समृद्ध ग्राम" की दिशा में रघुनाथपुर ग्राम पंचायत का यह प्रयास आने वाले समय में अन्य पंचायतों के लिए एक प्रेरणादायक मॉडल सिद्ध होगा।"