Sonbhadra news : सड़क पर गिरे सोलिंग गिट्टी बन रहे दुर्घटना के कारण, फिसल कर बाइक सवार गिरा
तेलगुड़वा क्षेत्र में बाइक सवार एक युवक सड़क पर गिरे सोलिंग गिट्टी पर अनियंत्रित होकर फिसल कर गिर जाने से चोटिल हो गया।

sonbhadra
6:29 AM, November 18, 2025
एम शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र)। तेलगुड़वा कोन संपर्क मार्ग के सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही, सुरक्षा एवं सावधानी से संबंधित सांकेतिक बोर्ड आदि के लगाएं बगैर ही चल रहे कार्य राहगीरों के लिए बन रहे हैं दुर्घटना के कारण , सोमवार की देर शाम थाना चोपन के तेलगुड़वा क्षेत्र में बाइक सवार एक युवक सड़क पर गिरे सोलिंग गिट्टी पर अनियंत्रित होकर फिसल कर गिर जाने से चोटिल हो गया।
मिली जानकारी मुताबिक सोमवार की देर शाम करीब आठ बजे थाना चोपन के तेलगुड़वा क्षेत्र में कोन की तरफ जा रहा एक मोटरसाइकिल सवार युवक सड़क निर्माण के लिए गिरे सोलिंग गिट्टी पर अनियंत्रित होकर गिर गया जिससे मामूली रूप से चोटिल हो गया। बताया जाता रहा है तेलगुड़वा कोन संपर्क मार्ग के सड़क निर्माण कार्य के लिए मार्ग पर सोलिंग गिट्टी को सड़क निर्माण कंपनी के ठेकेदार द्वारा गिरा कर छोड़ दिया गया है जिसकी पिचिंग नहीं कराने से दो पहिया वाहन मोटरसाइकिल आदि सवार आए दिन अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर कर घायल हो जा रहे हैं । सड़क निर्माण के दौरान ठेकेदार द्वारा निर्माणाधीन सड़क पर सांकेतिक बोर्ड तक नहीं लगाया गया है सुरक्षा मानकों को दरकिनार करके सड़क निर्माण का कार्य कराए जाने से राहगीरों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ।



