Sonbhadra news : आदर्श ग्राम नगवा मे शौचालय दो माह से बंद, ग्रामीणों को हो रही भारी परेशानी
दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के आदर्श ग्राम नगवा में स्थित समुदायिक शौचालय पिछले दो महीनों से ताला बंद रहने के कारण उपयोग में नहीं आ रहा है।

sonbhadra
10:42 AM, November 18, 2025
राजा (संवाददाता)
अमवार । दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के आदर्श ग्राम नगवा में स्थित समुदायिक शौचालय पिछले दो महीनों से ताला बंद रहने के कारण उपयोग में नहीं आ रहा है। शौचालय के लंबे समय से खराब होने की वजह से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों का कहना है कि शौचालय की मरम्मत के लिए कई बार संबंधित विभाग के अधिकारियों ग्राम प्रधान को अवगत कराया गया, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। खुले में जाने की मजबूरी के कारण महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को सबसे अधिक परेशानी उठानी पड़ रही है। समुदायिक शौचालय के पास ही नगवा पंचायत भवन है जहाँ दिनभर ग्रामीण महिला- पुरुष आते जाते रहते है| पंचायत भवन मे उपस्थित पंचायत सचिव ने बताया कि कई बार सचिव प्रधान सहित अन्य अधिकारी को जानकारी दिया गया लेकिन किसी ने मरम्मत कराने का कार्य नही कराया| स्वच्छता अभियान के तहत बनाए गए इन समुदायिक शौचालयों का उद्देश्य ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना था, लेकिन लंबे समय से ताला लगा होने के कारण इसका लाभ लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द शौचालय की मरम्मत कर इसे पुनः संचालित करने की मांग की है, ताकि उन्हें स्वच्छ एवं सुरक्षित सुविधा उपलब्ध हो सके।



