Sonbhadra news : वृक्षरोपण महा अभियान गांव टेढ़ीटेन में सहजन भंडार का आयोजन किया गया
वन प्रभाग ओबरा द्वारा वृक्षरोपण महा अभियान के अंतर्गत ओबरा रेंज में ग्राम पंचायत वैरपुर टोला टेढ़ीटेन के कंपोजिट विद्यालय मे सहजन भंडार का आयोजन किया गया।

sonbhadra
2:11 PM, July 26, 2025
घनश्याम पांडेय (संवाददाता)
◆ ओबरा रेंजर नीरज श्रीवास्तव ने महाअभियान तहत एक पेड़ मां के नाम
◆ ग्रामीणो को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए अपिल किया गया।
वैरपुन/सोनभद्र। वन प्रभाग ओबरा द्वारा वृक्षरोपण महा अभियान के अंतर्गत ओबरा रेंज में ग्राम पंचायत वैरपुर टोला टेढ़ीटेन के कंपोजिट विद्यालय मे सहजन भंडार का आयोजन किया गया।सहजन भंडार में ग्रामवासियों और बच्चों को सहजन के गुण के बारे में विस्तार रूप से बताया गया। सहजन भंडार में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान वैरपुर श्रीमती सुमन देवी व वन विभाग द्वारा किए जा रहे। वानिकिप कार्यों के बारे में गांव वालों को अवगत कराया गया। क्षेत्रा वनअधिकारी ओबरा रेंट नीरज कुमार श्रीवास्तव वृक्षरोपण महा अभियान एवं एक पेड़ मां के नाम विचारों की जानकारी देते हुए। ग्राम वासियों से अधिक से अधिक संख्या में सहजन एवं अन्य प्राकृतिक के पौध रोपण एवं उनका संरक्षण करने का आवाहन किया गया। सहजन भंडार मे सहजन के पौधे का वितरण किया गया।
इस अवसर पर अजय कुमार कुशवाहा, डिप्टी रेन्जर, वन दरोगा दिनेश यादव, प्रेमचंद पटेल, सियाराम चौबे,मुकेश चंद,एव सैकड़ो ग्रामीण बच्चे उपस्थित रहे।