Sonbhadra News : बिजली को लेकर एक बार फिर व्यापारियों का फूटा गुस्सा, किया प्रदर्शन
बिजली को लेकर एक बार फिर व्यापारियों का फूटा गुस्सा, किया प्रदर्शन

sonbhadra
8:23 PM, August 31, 2025
घनश्याम पांडेय/राहुल सिंह (संवाददाता)
ओबरा (सोनभद्र) । बिजली को लेकर एक बार फिर व्यापारियों का फूटा गुस्सा
व्यापारियों और रहवासियों ने पीसीएल विभाग के खिलाफ खोला मोर्चा
जमकर नारेबाजी करते हुए सुचारू रूप से बिजली देने की मांग की
ओबरा में 12 से 13 घंटे ही बिजली मिलने से व्यापारियों का हो रहा नुकसान
किराना दुकानदारों का अनियंत्रित विद्युत कटौती से सबसे ज्यादा नुकसान
10 घंटे से भी ज्यादा समय तक रोज हो रही है बिजली कटौती
किसान व्यापारियों का आरोप दूध, दही, मक्खन, आइसक्रीम जैसे कच्चे माल रोज हो जा रहे खराब
ओबरा नगर पंचायत क्षेत्र का मामला