Sonbhadra News : शिल्पकारों का हुनर बनेगा विकसित भारत का आधार - जिलाधिकारी
आज जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत एमएसएमई विकास कार्यालय, वाराणसी द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत पंजीकृत पारंपरिक कारीगरों.....

दो दिवसीय पीएम विश्वकर्मा प्रदर्शनी सह व्यापार मेला का शुभारम्भ करते डीएम बी0एन0 सिंह...
sonbhadra
8:58 PM, January 8, 2026
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
• रामलीला मैदान में दो दिवसीय पीएम विश्वकर्मा प्रदर्शनी सह व्यापार मेला का हुआ भव्य शुभारंभ
• 8 और 9 जनवरी को आयोजित मेले में कारीगरों को दी जा रही है योजना और तकनीकी उन्नयन की जानकारी
सोनभद्र । आज जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत एमएसएमई विकास कार्यालय, वाराणसी द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत पंजीकृत पारंपरिक कारीगरों एवं शिल्पकारों हेतु आयोजित दो दिवसीय प्रदर्शनी सह व्यापार मेले का शुभारंभ रामलीला मैदान में फीता काटकर किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न स्टालों का भ्रमण किया और स्थानीय कारीगरों द्वारा निर्मित उत्कृष्ट उत्पादों की सराहना भी की।
जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने कहा कि "सदियों से हमारे समाज की अर्थव्यवस्था की धुरी रहे बढ़ई, लोहार, कुम्हार और मूर्तिकार जैसे शिल्पकारों को आज नए भारत में वह सम्मान मिल रहा है, जिसके वे हकदार हैं। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना हमारे पारंपरिक हुनरमंदों को मुख्यधारा से जोड़ने का एक क्रांतिकारी कदम है। पीएम विश्वकर्मा योजना का लक्ष्य केवल आर्थिक सहायता देना नहीं, बल्कि आपके कौशल को आधुनिक बाजार की मांग के अनुरूप तैयार करना है विपणन सहायता उत्पादों की ब्रांडिंग और उन्हें ऑनलाइन/ऑफलाइन बाजारों से जोड़ने में सरकार मदद कर रही है उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री के निर्देशन में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना प्रारम्भ की गयी है, जिसमें युवाओं को 5 लाख रूपये तक बिना ब्याज के ऋण सुविधा मिलती है। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील किया है कि येे 9 जनवरी तक चलने वाले इस मेले में आकर पीएम विश्वकर्मा के कौशल को देखें और वोकल फॉर लोकल के संकल्प को सिद्ध करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि मेले में आने वाले प्रत्येक इच्छुक कारीगर का पंजीकरण और मार्गदर्शन सुनिश्चित किया जाए।"
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी नेकहा कि "कारीगरों को केवल उत्पादन तक सीमित न रहकर मार्केटिंग, पैकेजिंग एवं ब्रांडिंग पर विशेष ध्यान देना चाहिए, जिससे उनके उत्पादों की मांग एवं बाजार मूल्य में वृद्धि हो सके।"
कार्यक्रम में एमएसएमई विकास कार्यालय वाराणसी के निदेशक एल0बी0एस0 यादव ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के विभिन्न घटकों की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि "योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण, टूलकिट, ऋण सुविधा के साथ-साथ बाजार से जोड़ने हेतु तकनीकी एवं विपणन सहयोग भी प्रदान किया जा रहा है।"
इस अवसर पर डीजीएम सिडबी रितेश कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग विनोद चौधरी, आईआईटी प्राचार्य रविंद्र पटेल व एलडीएम सालेन व अन्य विभागाध्यक्षों ने प्रतिभाग किया।



