Sonbhadra News : कुंभ सेवा मेडल से सम्मानित किए गए सीओ सिटी सहित छह इंस्पेक्टर
क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर मिश्रा, निरीक्षक चन्द्रशेखर सिंह पुलिस लाइन, निरीक्षक प्रभाकर यादव थाना घोरावल, निरीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह थाना बीजपुर, निरीक्षक धीरज कुमार चौधरी साइबर थाना और निरीक्षक.....

पुलिस अधिकारियों को कुंभ सेवा मेडल व प्रशस्ति पत्र देते एसपी अभिषेक वर्मा....
sonbhadra
9:47 PM, January 24, 2026
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर मिश्रा, निरीक्षक चन्द्रशेखर सिंह पुलिस लाइन, निरीक्षक प्रभाकर यादव थाना घोरावल, निरीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह थाना बीजपुर, निरीक्षक धीरज कुमार चौधरी साइबर थाना और निरीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह अपराध शाखा को दिव्य महाकुंभ-2025 की ड्यूटी में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया है। उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। यह सम्मान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिया गया, जिसे पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने सौंपा।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने महाकुंभ जैसे बड़े आयोजन में पुलिस बल के सेवा भाव, धैर्य और अनुशासन की सराहना की। उन्होंने बताया कि हजारों पुलिसकर्मियों ने अपने परिवार से दूर रहकर दिन-रात ड्यूटी की, ताकि श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुव्यवस्थित माहौल मिल सके। उन्होंने कहा कि मेडल पाने वाली सभी पुलिस अधिकारियों ने अपनी नेतृत्व क्षमता, कर्तव्यनिष्ठा और जिम्मेदारी का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया, जो अन्य पुलिसकर्मियों के लिए प्रेरणा है। महाकुंभ जैसे चुनौतीपूर्ण आयोजन में हर स्तर पर समन्वय और सतर्कता महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने कहा कि इन्होंने सीमित संसाधनों के बावजूद बेहतर पुलिसिंग कर यह साबित किया कि ईमानदारी और प्रतिबद्धता से बड़ी से बड़ी जिम्मेदारी निभाई जा सकती है। ऐसे कर्मठ अधिकारियों के सम्मान से पूरे पुलिस बल का मनोबल बढ़ाता है।



